होली पर रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, दनादन कर रहा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें तारीख और टाइम, घर मनाएं त्योहार

जयपुर. होली के त्योहार पर रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने होली के त्योहार पर अब तक की सबसे बड़ी घोषणा की है. NWR होली के मौके पर अलग अलग रूट पर अब तक 4 से 5 ट्रेनों का संचालन शुरू कर चुका है लेकिन यात्रीभार कम होने का नाम नहीं ले रहा था. लिहाजा NWR ने इस बार एक साथ 9 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. इन सभी 9 रूट्स पर समीक्षा करने के बाद ही इन त्योहार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. इन रूट्स पर यात्रीभार लगातार बढ़ रहा था. होली के मौके पर शुरू की गई ये सभी रेलें 2 से 3 फेरे करेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि NWR ने होली पर 9 और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इनमें गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस का संचालन किया जाएगा. यह 20 और 27 मार्च को उदयपुर से बांद्रा के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 04811 भगत की कोठी-दानापुर का संचालन भी किया जाएगा।. यह 20 और 27 मार्च को संचालित होगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 09603 उदयपुर-माता वैष्णोदेवी कटरा का संचालन किया जाएगा. यह 19 और 26 मार्च को चलेगी.
उदयपुर-कटिहार को 19 और 26 मार्च को चलाया जाएगा
शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04813 बाड़मेर-हावड़ा होली स्पेशल ट्रेन 19 और 26 मार्च को संचालित होगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर-कटिहार को 19 और 26 मार्च को चलाया जाएगा. जबकि गाड़ी संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-दिल्ली सराय का संचालन,
22 और 29 मार्च को किया जाएगा.
वलसाड-खातीपुरा और वलसाड-हिसार ट्रेन भी चलेगी
इनके अलावा गाड़ी संख्या 09029 वलसाड-खातीपुरा रेल का संचालन आगामी 21 और 28 मार्च को होगा. गाड़ी संख्या 09091 वलसाड-हिसार रेल 23 मार्च को चलाई जाएगी. गाड़ी संख्या 05537 दरभंगा-दौराई का संचालन 16 मार्च से शुरू कर दिया गया है. यह अभी 23 और 30 मार्च को भी संचालित होगी. होली स्पेशल इन ट्रेनों के संचालन से त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. उन्हें आसानी से सीट मिल पाएगी.
.
Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 12:43 IST