Religion
होली स्नेह मिलन समारोह में एकजुटता का आहवान | Call for unity in Holi affection meeting ceremony

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशीला बड़जात्या व सचिव महावीर पांड्या का स्वागत किया। संयोजकों ने मनोरंजक हाउजी खिलाई, जिसमे सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर मरीजों को बिस्कुट व फल, नवजात बच्चों को बेबी किट वितरण का कार्यक्रम होगा।
इधर अग्रवाल समाज समिति मुरलीपुरा की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर, होली मिलन समारोह मुरलीपुरा स्थित माता जी के मंदिर के पास आयोजित हुआ। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री मखनलाल कांडा ने बताया कि सुबह भगवान अग्रसेन जी की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।