1 मूवी के बाद 6 महीने तक नहीं मिली फिल्में, छीन लिए साइन किए प्रोजेक्ट, काम मांगने गया तो एक्टर को मिला धोखा
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ( Zeeshan Ayyub) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अब तक कई ऐसे किरदार निभाए हैं जो काफी पसंद किए गए. खासतौर पर ‘तनु वेड्स मनु’, तांडव और ‘रांझणा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में तो उनके दमदार किरदारों की खूब तारीफ हुई. अपने किरदार से सबका दिल जीत लेने वाले जीशान अय्यूब ने अब अपना दर्द बयां किया है और बताया है कि कैसे मुश्किल दिनों में लोगों ने उन्हें धोखा दिया था.
जीशान अय्यूब ने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कई फिल्मों और सीरीज में दमदार किरदार निभाए हैं. सीरियस से लेकर कॉमेडी किरदारों के जरिए भी वह अपने फैंस को चौंका चुके हैं. बॉलीवुड में जीशान अय्यूब का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने उन मुश्किल भरे दिनों को याद किया जब वेब सीरीज तांडव में काम करने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. इस सीरीज को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से उन्हें काफी समय तक काम नहीं मिला था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे वक्त में उनके प्रोफेशनल फ्रेंड्स ने भी उनका साथ छोड़ दिया था.
1991 की बड़ी हिट, अनिल कपूर को श्रीदेवी संग काम करने के लिए देनी पड़ी ‘कुर्बानी’, कल्ट क्लासिक साबित हुई फिल्म
जिनसे उम्मीद थी उन्होंने भी दिया धोखा
हाल ही में एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि तांडव की कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उन्हें 6 महीने तक किसी फिल्म में काम करने का ऑफर नहीं मिला था. इतना ही वह जिन लोगों पर बहुत भरोसा करते थे. उन्होंने भी एक्टर का साथ छोड़ दिया था. उनकी जिंदगी में ऐस पहली बार हुआ था जब उन्हें लोगों के पास काम मांगने जाना पड़ रहा था. .
एक्टर ने कहा तांडव के बाद केस, मीडिया ट्रायल, सोशल मीडिया ट्रायल, सारी मुश्किलें, टेंशन, वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब दौर था. लेकिन इंडस्ट्री को लेकर मैंने एक चीज सीख ली है कि जिन लोगों पर मैं भरोसा करता था. उन्होंने उस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ नहीं दिया. मुझे मेरे साइन किए हुए प्रोजेक्ट्स से भी निकाल दिया गया था.’
जब मेकर्स के पास जाकर मांगना पड़ा काम
अपनी बात आगे रखते हुए एक्टर ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री में लोगों को समझना काफी मुश्किल है. वो मेरे लिए तो बहुत ही बुरा वक्त था जब मैंने तांडव के बाद 6 महीने तक काम नहीं किया, लेकिन इसमें भी कुछ अच्छा ही था. इस बुरे समय को देखने के बाद ही मैंने मन बनाया था कि अब मैं वही काम करूं जो मुझे करना है. मैं काम के लिए लोगों के पास भी गया. मैं समीर नायर से भी काम मांगने गया. जिन्होंने मुझे ब्ल्डी डैडी में कास्ट किया था. इसी दौरान मैं हंसल मेहता के पास भी गया जिन्होंने मुझे स्कूप में लिया था. इतना ही नहीं मैंने जोया अख्तर से भी संपर्क किया था.’
बता दें कि जीशान अय्यूब ने एक्टिंग में करियर बनाने से पहले काफी संघर्ष किया है. वह महज 40 हजार रुपये लेकर मुंबई आए थे. इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी ने एक इंटरव्यू में किया था. आज जीशान इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं. छोटे-छोटे किरदारों के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है. अब तक वह इंडस्ट्री के हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुके हैं.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Mohammed Zeeshan Ayyub
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 21:38 IST