1 दुल्हन के लिए आएगी ग्यारह बारात! शादी का कार्ड हुआ वायरल, हल्दी-संगीत सहित होंगी सारी रस्में
10 मई को अक्षय तृतीया है. शुक्रवार को पड़ने वाले इस दिन वैसे तो जमकर शादियां होती थी लेकिन इस साल मुहूर्त का ऐसा चक्कर पड़ा है कि कहीं शहनाई नहीं बजेगी. लेकिन एक शादी होने से पहले ही चर्चा में आ गई है. इस शादी में एक दुल्हन के लिए ग्यारह जगहों से बाराती आएंगे. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और जयपुर के लोग इस शादी को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं. इस शादी का कार्ड भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
हम बात कर रहे हैं तुलसी विवाह की. दस मई को भगवान शालिग्राम, भगवान जगदीश, गोपीनाथजी, नृसिंह जी और भगवान गिरधारी दूल्हा बनकर आएंगे. उनके साथ बाराती भी होंगे. सभी मिलकर माता तुलसी से विवाह करेंगे. ये शादी आमेर में होने वाली है. इसकी तैयारियां हो गई है. संगीत का कार्यक्रम हो चुका है. अब हल्दी की बारी है. ये शादी हर तरह चर्चा में है. इसके आयोजन में सभी अपनी भगीदारी दे रहे हैं.
‘‘विवाह गीतों से गूंजा समाये अनोखी शादी आमेर के मेहंदी का बॉस स्थित ठाकुर सीताराम मंदिर में होने वाली है. बारात हाथी स्टैंड के पास से आएगी. इसमें भारी मात्रा में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. शादी की तैयारियों की बात करें तो सुंदरकांड के बाद हल्दी और मेहँदी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों ने माता तुलसी को मेहंदी लगाई और हल्दी चढ़ाई. विवाह के गीतों से पूरा माहौल गूंज उठा. अब सभी को दूल्हों का इंतजार है.
FIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 16:40 IST