Entertainment
1 killed, 6 injured in gas cylinder explosion in Pakistan’s Karachi | कराची में गैस सिलेंडर फटने से 1 व्यक्ति की मौत, बच्चों सहित 6 अन्य घायल

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में बुधवार को गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और बच्चों सहित छह अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह घटना दक्षिणी सिंध प्रांत की प्रांतीय राजधानी कराची के ल्यारी इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के अंदर हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सिलेंडर विस्फोट के कारण आवासीय भवन भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि यह गैस रिसाव के कारण हुआ होगा। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है।
(आईएएनएस)