Rajasthan
1 Train Cancelled, Some Diverted Due To Heavy Rainfall Rajasthan: North Western Railways | Rain Update: भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रद्द, कुछ का मार्ग बदला
जयपुरPublished: Jul 10, 2023 03:13:51 pm
Heavy Rain In Rajasthan : भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जागन्नाथ रोड-मारवाड़ बागरा रेलखंडों के मध्य पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
Heavy Rain In Rajasthan : भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जागन्नाथ रोड-मारवाड़ बागरा रेलखंडों के मध्य पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित एक रेल सेवा को रद्द करना पड़ा जबकि कई रेलगाड़ियों को आंशिक रद्द एवं मार्ग परिवर्तित करके चलाया गया।