National

10 जॉब, 1800 दावेदार… एक साथ पहुंचे नौकरी मांगने, फिर जो हुआ VIDEO देख खुद समझ आ जाएगा मामला

हाइलाइट्स

गुजरात के भरूच में यह घटना सामने आईइंजीनियरिंग कंपनी ने 10 पदों के लिए आवेदन निकाले थेएक होटल में ये इंटरव्‍यू चल रहे थे.

नई दिल्‍ली. भारत जैसे विकासशील और बड़ी आबादी वाले देश में अक्‍सर नौकरी के लिए जब ओपनिंग निकलती है तो बड़ी संख्‍या में लोग आवेदन करने के लिए पहुंच ही जाते हैं. गुजरात के भरूच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक निजी कंपनी ने महज 10 वेकेंसी निकाली थी. नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवक इसके बारे में जानकारी मिलते ही एकाएक बताए गए पते पर पहुंच गए. फिर कुछ ऐसा हो गया, जिसकी आयोजकों ने उम्‍मीद भी नहीं की होगी. इंटरव्‍यू स्‍थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

देखते ही देखते इंटरव्‍यू देने आए युवक बेकाबू होते नजर आए. हर कोई इस जद्दोजहद में नजर आया कि पहले अंदर घुसकर इंटरव्‍यू दे दूं, नहीं तो यह मौका हाथ से निकल जाएगा. इन सबके बीच सीढ़ियों पर लगी रैलिंग भी टूट गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरने की आशंका के चलते दो युवक नीचे कूद गए, जबकि कम से कम छह रेलिंग से गिर गए. हालांकि, उनमें से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, क्योंकि रेलिंग जमीन से कुछ ही ऊंचाई पर थी.

Visual from Bharuch, where a massive crowd of unemployed people gathered for a hotel job in Gujarat.#Gujrat@BharuchPolice pic.twitter.com/cYm9Q5Bgbi

— Payal Mohindra (@payal_mohindra) July 11, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj