विनोद कांबली के लिए खुशियां लेकर आया नया साल, पहले चक दे इंडिया पर किया डांस और फिर दी नसीहत- शराब की लत बर्बाद…

प्रीति सोमपुरा|मुंबई. खराब सेहत से परेशान विनोद कांबली के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है. भारत के इस पूर्व क्रिकेटर को 10 दिन के बाद अस्पताल से छुट्टी गई है. विनोद कांबली को पिछले दिनों तबीयत खराब होने के बाद ठाणे के आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ है.
विनोद कांबली का अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वीडियो सामने आया है. इसमें वे भारतीय टीम की जर्सी के पहने नजर आ रहे हैं. 18 नंबर की जर्सी पहने विनोद कांबली बैट हाथ में लेकर कहते हैं, ‘मैं तो छोड़ूंगा नहीं.’ इसके बाद कांबली हाल ही में आई मूवी पुष्पा-2 के अंदाज में इशारा करते हैं- झुकेगा नहीं साला. वे इस मूवी के बारे में कहते हैं, ‘मैंने देखा है. और छक्का-चौका मारूंगा ही.’ इसके बाद विनोद कांबली अस्पताल के कॉरीडोर में ही कुछ शॉट खेलते हैं.
विनोद कांबली ने अपने फैंस को शराब से दूर रहने की नसीहत भी दी है. उन्होंने कहा, ‘नए साल में नागरिकों को शराब और अन्य नशों से दूर रहना चाहिए. मैंने अनुभव किया है कि लत जीवन बर्बाद कर देती है. मेरी हालत स्थिर है और मैं जल्द ही मैदान पर आऊंगा.’
विनोद कांबली 1990 के दशक के स्टार क्रिकेटर रहे हैं. एक जमाने में उनकी लोकप्रियता सचिन तेंदुलकर के जैसी ही थी. सचिन और कांबली दोस्त भी हैं और एक ही गुरु रमाकांत अचरेकर के शिष्य भी. हालांकि, कांबली शोहरत को संभाल नहीं पाए और नशे में डूब गए. इसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और अब उन्हें बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर रहना पड़ रहा है.
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 18:13 IST