दारू नहीं, दूध से शुरू कीजिए नया साल…New Year को लेकर जोधपुर पुलिस का अनोखा संदेश, लोगों से की अपील

जोधपुर:- साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर मंगलवार रात को शहर में जगह-जगह पर नव वर्ष का जश्न चल रहा है. शहर के प्रमुख सड़क चौराहों पर पुलिस तैनात है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की यातायात पुलिस द्वारा इस बार नए वर्ष पर एक नवाचार करते हुए अनोखी अपील सभी से की है. आज के समय में नशा की प्रवृत्ति ज्यादा बढ़ने लगी है. उसी की जागरूकता के लिए यातायात पुलिस ने शहर के जगह-जगह पर मुख्य चौराहे पर फ्लेक्स बोर्ड लगाकर एक संदेश देने की कोशिश की है. नव वर्ष की शुरूआत दारू से नहीं, दूध से करें.
पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हद करने वालों पर नजर रख रही है. जालोर गेट चौराहे पर तो पुलिस ने वकायदा दूध की स्टाल लगाई है. साथ में संदेश दिया जा रहा है कि नव वर्ष दारू से नहीं, दूध के साथ मनाएं. डीसीपी पश्चिम राजर्षी राज वर्मा खुद चौराहे पर मंगलवार की रात दूध पीने को बढ़ावा देते नजर आए. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि युवा शराब का सेवन नहीं करें. इसलिए यह पहल की है. रात शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
शहर में जगह-जगह पर पुलिस तैनात पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर शेर के प्रमुख आयोजन स्थलों के आसपास पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. चौराहों पर 12 बजे बाद कोई हुड़दंग नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल लगाया गया है. यातायात पुलिस ने जोधपुर के कई मुख्य चौराहों पर पोस्टर लगा कर लिखा कि ‘दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआत’.
ये भी पढ़ें:- New Year 2025: ठंडी-ठंडी वादियों में यहां मनाए नया साल, बंपर सैलानियों की हो रही एंट्री, कुछ इस तरह होगा जश्न
दारू नहीं, दूध से करें नववर्ष की शुरुआतजोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और श्री राम हॉस्पिटल द्वारा यह अनोखी पहल शहर में भी चर्चा का विषय बन गई है. जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बाद भी कहीं बार आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुरूप मानें, तो लाखों रुपए की शराब मात्र एक ही दिन में बिक जाती है. जहां जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की अपील शराब के नशे के खिलाफ भी है और जागरूकता के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
Tags: Happy new year, Jodhpur News, Jodhpur Police, Local18
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 13:04 IST