Rajasthan
10 साल की सुशीला मीणा ने अपनी धमाकेदार Bowling से मचाई धूम, Sachin Tendulkar भी हुए फैन!
December 23, 2024, 12:59 ISTbhilwara NEWS18HINDI
Viral Video: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ की होनहार क्रिकेटर सुशीला मीणा जी से वीडियो कॉल पर संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. उनकी प्रतिभा और मेहनत को प्रोत्साहित करने के लिए जयपुर आने का आमंत्रण दिया. दिया कुमारी ने 5वी में पढ़ने वाली सुशीला के क्रिकेट मैदान को ठीक करने का जिम्मा भी ले लिया.