100 करोड़ी KGF ही नहीं, 4-5 करोड़ की लो बजट वाली फिल्म में भी ब्लॉकबस्टर हुए यश, छापे करोड़ों रुपए

Top 5 movie of yash: सैंडलवुड के रॉकिंग स्टार यश को उनकी केजीएफ फ्रेंचाइजी के नाम से जानते हैं जो 21 दिसंबर 2018 को पांच भाषाओं में रिलीज हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पूरे भारत में पांच भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में 1,800 से 2,000 स्क्रीन पर दिखाई गई थी. अकेले कन्नड़ वर्जन को 350 सिनेमाघरों में दिखाया गया था. इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये था, जो अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली सैंडलवुड फिल्म है जिसने 113 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद केजीएफ का सीक्वेल आया था जिसने एक बार फिर दुनिया भर में कन्नड़ सिनेमा की प्रतिभा का परिचय कराया. लेकिन आपको बता दें कि यश की सिर्फ केजीएफ ही नहीं बल्कि दूसरी फिल्में भी हैं जो न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर चलीं बल्कि लोगों के दिलों पर भी उतरीं. यहां हम यश की टॉप 5 फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं जो देखने लायक हैं.
01

Googly: यह फिल्म 19 जुलाई 2013 को रिलीज हुई थी और इसने पहले दिन 1 करोड़ रुपए से ज्यादा और रिलीज के पहले चार दिनों में 4 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. साउथ में कुल मिलाकर 16 करोड़ रुपये कमाए थे और इसे सिर्फ कन्नड़ भाषा में ही रिलीज किया गया था. इसका बजट 4 करोड़ था. पवन वाडेयार द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में कृति खरबंदा, अनंत नाग और साधु कोकिला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
02

Gajakesari: गजकेसरी फिल्म पुनर्जन्म के विषय पर आधारित है और ये साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक युवक अपने पिछले जीवन से सीख लेता है और अपने वर्तमान जीवन में अपने भाग्य को पूरा करना जारी रखता है. ये मूवी 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और फिल्म ने 30 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी. फिल्म में यश, अमूल्य, अनंत नाग और शाहबाज़ खान थे और इसका निर्देशन जयन्ना कंबाइन्स प्रोडक्शन कंपनी के तहत कृष्णा ने किया था.
03

Mr. and Mrs. Ramachari: 2014 में रिलीज हुई ये फिल्म केजीएफ तक यश के करियर की यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी. यश इस सिंपल लव स्टोरी में मैटिनी आइडल विष्णुवर्धन के एक कट्टर प्रशंसक की भूमिका निभाते हैं, जो कहानी कहने के एक पारंपरिक आर्क का अनुसरण करता है. संतोष आनंदराम द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में राधिका पंडित, श्रीनाथ, अच्युत कुमार और मालविका अविनाश भी हैं. बता दें कि राधिका पंडित इसी फिल्म के जरिए यश के बेहद करीब आई थीं. इस फिल्म का बजट 6 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
04

Santhu Straight Forward: यश स्टारर ये फिल्म युवाओं के दर्द और सुख के बारे में एक चंचल, रोमांटिक-कॉमेडी है. सिम्बु की तमिल फिल्म वालू पर आधारित इस फिल्म को महेश राव ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें यश की वाइफ राधिका पंडित, शाम, स्नेहा आचार्य, देवराज और अनंत नाग भी हैं. इसका बजट 20 करोड़ रुपए था और इसने 30 करोड़ का कलेक्शन किया था.
05

KIRATAKA: 2011 में आई प्रदीप राज द्वारा निर्देशित यह कन्नड़ कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें यश और ओविया मुख्य भूमिका में हैं. ये तमिल फिल्म “कलावानी (2010)” की रीमेक है. यह फिल्म घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही और रिलीज होने वाली 3000वीं कन्नड़ फिल्म थी.
06

Raja Huli: 1 नवंबर 2013 को आई ये फिल्म यश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है जो तमिल हिट सुंदरपांडियन की रीमेक है और इसमें अभिनेता का किरदार शशिकुमार है. फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि (rural backdrop) के खिलाफ सेट, फिल्म दोस्तों के एक ग्रुप को दर्शाती है जो एक दूसरे को मारने की कोशिश करते हैं क्योंकि वे सभी एक ही महिला से आकर्षित होते हैं. गुरु देशपांडे द्वारा निर्देशित, फिल्म में मेघना राज, चिक्कन्ना और चरण राज भी हैं. इसे सिर्फ 4 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था जबकि इसने 30 करोड़ का बिजनेस किया था.
07

KGF 2: 2022 में आई केजीएफ 2 के बारे में तो हर कोई जानता ही है जिसने उन्हें ग्लोब स्टार बना दिया और इसके बाद उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे थे. केजीएफ 2 को सिर्फ 100 करोड़ की लागत से बनाया गया था और इसने 1200 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और 1000 करोड़ का कलेक्शन पार करने वाली ये देश की चौथी मूवी है.
अगली गैलरी