100 times less infection, the miraculous catheter technology of AI | बैक्टीरिया से जंग: AI ने बनाया ऐसा कैथेटर, जो रोकेगा संक्रमण का खतरा!
जयपुरPublished: Jan 08, 2024 05:21:33 pm
अमेरिका में चिकित्सकों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से एक ऐसा नया कैथेटर विकसित किया है, जो बैक्टीरिया के संक्रमण को रोकने में कारगर साबित हुआ है। यह कैथेटर मूत्र मार्ग में डाले जाने वाले पतले ट्यूब होते हैं, जिनके जरिए शरीर से तरल पदार्थ निकाले जाते हैं। परेशानी तब होती है, जब बैक्टीरिया इन ट्यूबों के जरिए शरीर के अंदर घुसपैठ कर जाते हैं, जिससे मूत्र मार्ग में संक्रमण हो जाता है। अमेरिका में अकेले हर साल इस तरह के संक्रमणों पर 30 करोड़ डॉलर खर्च होते हैं।
100 times less infection, the miraculous catheter technology of AI
अमेरिका में शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया के संक्रमण से बचने के लिए एक नया कैथेटर बनाया है! ये कैथेटर किसी जादू की छड़ी की तरह बैक्टीरिया को रोक सकता है, वो भी एंटीबायोटिक के बगैर! कैथेटर पतली नलियाँ होती हैं, जिन्हें अस्पतालों में मरीजों के शरीर में विभिन्न तरल पदार्थ निकालने के लिए डाला जाता है। परेशानी ये है कि ये बैक्टीरिया के लिए सुपर हाईवे बन जाते हैं, जो इन नलियों के ज़रिए मरीज के शरीर में घुसपैठ कर देते हैं. सिर्फ अमेरिका में ही हर साल, इस वजह से 30 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है!