Entertainment
11 की उम्र में शुरू किया करियर, दीं एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में

हिंदी सिनेमा का वो टैलेंटेड सितारा जिसने 40 के दशक में ही सिनेमा पर राज कर लिया था राज. करियर में जितने फिल्में की वो ऐसी कि हिट हो चाहे फ्लॉप, लेकिन वह लोगों के जहन में एक अलग छाप छोड़ जाती. 50 और 60 के दशक में तो उनकी फिल्में लोगों को दीवाना बनाने का काम करने लगी थीं. महज 11 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत करने वाले इस शख्स ने एक्टर, डायरेक्टर और बतौर प्रोड्यूसर भी खूब काम किया.