11 IPS will get DGP Commendation Disc and Commendation Roll | 11 आईपीएस को मिलेगी डीजीपी प्रशस्तिडिस्क ओर प्रशस्ति रोल
डीजीपी एम.एल लाठर ने जारी किए आदेश
जयपुर
Updated: September 22, 2022 07:52:22 pm
11 आईपीएस को डीजीपी प्रशस्तिडिस्क एव प्रशस्ति रोल के लिए चुना गया है। डीजीपी एम.एल लाठर ने गुरुवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किए गए हैं। जारी की गई सूची में तीन अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, 2 महानिरीक्षक पुलिस ओर 5 उप महानिरीक्षक पुलिस अधिकारियों के नाम है। डीजीपी लाठर ने बताया कि पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारियों के मनोबल वृद्धि के लिए डीजीपी प्रशस्तिडिस्क एवं प्रशस्ति रोल दिए जाने का प्रावधान है। इस संबंध में खेल / प्रशिक्षण / रिजर्व पुलिस लाईन / सामान्य प्रशासन, कल्याण और पर्यवेक्षण में सुधार की दिशा में किए गए विशिष्ट प्रयास के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के फलस्वरूप 11 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपीडिस्क एवं प्रशस्ति रोल के लिए चुना गया हैं। डीजीपी ने बताया कि इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हाउसिंग ए. पोनूचामी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसडीआरएफ सुष्मिता विश्वास, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात विजय कुमार सिंह, महा निरीक्षक पुलिस मानव अधिकार बिपिन कुमार पांडे ,महा निरीक्षक पुलिस आरएसी लता मनोज कुमार, उपमहानिरीक्षक पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण अशोक कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स डॉ रवि व डॉ विकास पाठक, उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी राहुल कोटोकी, उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन प्रथम ओमप्रकाश-II एवं उपमहानिरीक्षक पुलिस रेलवेज राजेश सिंह शामिल है।

11 आईपीएस को मिलेगी डीजीपी प्रशस्तिडिस्क ओर प्रशस्ति रोल
अगली खबर