Entertainment
’12वीं फेल’ में काला दिखने के लिए विक्रांत मैसी ने जलाया था पूरा शरीर, बिना मेकअप किया था IPS मनोज शर्मा का रोल | 12th fail vikrant massey burns his skin plays ips manoj kumar sharma role actor reveals secrets of film
शूटिंग से पहले घबरा गए थे विक्रांत
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्होंने फिल्म की तैयारी में लगभग डेढ़ साल बिताए, और शूटिंग से पहले के तीन महीने पढ़ने के सेशन से भरे हुए थे। उन्हें अपना वजन कम करना था और अपनी स्किन को सांवला करना था। टैनिंग करते समय, उनकी त्वचा जल गई, और वह यह सोचकर घबरा गए कि उन्हें शूटिंग को कुछ हफ़्ते के लिए आगे बढ़ाना होगा।
यह भी पढ़ें
बोल्डनेस में Sunny Leone को नम्रता मल्ला ने पछाड़ा, भोजपुरी एक्ट्रेस बनी सोशल मीडिया सेंसेशन
मनोरंजन की खबरें-
’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी ने जला लिया था स्किन
’12वीं फेल’ की शूटिंग के दौरान एक घटना को याद करते हुए, विक्रांत ने शेयर किया कि जब उनकी स्किन जल गई थी तो विधु विनोद चोपड़ा ने कैसे इस पर रिएक्ट किया। टैनिंग को छुपाने के लिए मेकअप का सहारा लेने के बजाय, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा कि इसे ऐसे ही शूट किया गया तो अच्छा रहेगा। इसलिए विक्रांत ने काला दिखने के लिए धूप में अपनी स्किन जलाई थी और उन्हें बिना मेकअप के शूट किया गया था।