12 मार्च को बेटी की शादी, चोरों ने 32 मिनट में उड़ाए 6 लाख, खाली घर देख घुसे, आराम-आराम से की चोरी

भारत में शादी-ब्याह को किसी त्योहार की तरह मनाया जाता है. बेटी के जन्म के बाद से मां-बाप उसकी शादी के लिए सेविंग्स करने लगते हैं. सोना-चांदी, कैश और ना जाने क्या क्या पेरेंट्स बेटी के लिए जमा करते हैं. कह सकते हैं कि एक मां-बाप अपनी बेटी की शादी में जिंदगीभर की कमाई लगा देते हैं. बीकानेर में रहने वाले एक परिवार में भी बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. लेकिन शादी से पहले ही खुशियां मातम में बदल गई.
मामला बीछवाल थाना इलाके के समतानगर का है. यहां चोरों ने एक खाली घर को निशाना बनाया. घर में लाखों के जेवर पड़े थे. इसके अलावा कैश भी था. चोरों ने बेहद आराम से घर में चोरी की. घटना के समय घर खाली था. ऐसे में चोरों ने आराम से चोरी की. घर से छह लाख का सामान उड़ाने में चोरों को बत्तीस मिनट का समय लगा. इतनी देर में चोरों ने आराम से सबकुछ ढूंढ कर चुरा लिया.
12 मार्च को शादी
चोरी की ये घटना समतानगर के मकान संख्या ए-111 में हुई. घर के मालिक अशोक अग्रवाल ने बताया कि उनके घर में 12 मार्च को बेटी की शादी है. शादी को लेकर घर के काफी कैश और सोना-चांदी रखा हुआ था. अचानक से उन्हें खबर मिली कि उनके ससुर की तबियत खराब है. इस वजह से पूरा परिवार पंजाब गया हुआ था. 12 फरवरी को पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला है, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया.
सीसीटीवी में हुए कैद
अशोक अग्रवाल के घर में लगे सीसीटीवी में चोरी की ये घटना कैद हो गई. वीडियो में देखा गया कि ग्यारह फरवरी की रात उनके घर के अंदर दो चोर घुसे. इन्होने बड़े आराम से घर के अंदर बत्तीस मिनट बिताए. इस दौरान अलमारी, बेड के दराज सबकुछ खोलकर जो भी कीमती चीज मिलती गई, उसे लेकर चोर रफूचक्कर हो गए. यहां से निकलकर चोरों ने बगल के भी एक खाली मकान को निशाना बनाया और वहां से भी सत्तर से अस्सी हजार की चोरी कर ली. अब पुलिस इस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.
.
Tags: Big crime, Looting and robbery, Shocking news
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 10:40 IST