Good News on GST : Collection crosses 1.40 lakh crore third months row | Good News on GST : वित्त वर्ष में लगातार दूसरे महीने कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ के पार, राजस्थान में 54% बढ़ा संग्रह
वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जीएसटी राजस्व के आंकड़े पेश किए गए। इसके मुताबिक, मई माह के दौरान सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 44 प्रतिशत अधिक है।हालांकि, यह पिछले महीने की तुलना में 16.6 फीसदी कम भी है।
₹1,40,885 crore gross #GST #Revenue #collection for May 2022; increase of 44% year-on-year#GST #collection crosses ₹1.40 lakh crore mark 4th time since inception of #GST; 3rd month at a stretch since March 2022
Read more ➡️ https://t.co/Wvc6tDhKOy pic.twitter.com/jXCIGVuDe4
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 1, 2022
अप्रैल 2022 में हुआ था रिकार्ड जीएसटी संग्रह
इससे पिछले महीने जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा अपने उच्चतम स्तर पर था। अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन में सरकार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अप्रैल में जीएसटी राजस्व लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं मार्च में जीएसटी राजस्व 1.42 लाख करोड़ रुपये था। जबकि फरवरी में यह 1.33 लाख करोड़ रुपये था। यहां बता दें कि मई 2022 में जीएसटी लागू होने के बाद से चौथी बार हुआ है, जबकि जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ के पार पहुंचा है।
- मई 2021 – एक साल पहले क्या था हाल: मई 2022 का कलेक्शन पिछले वर्ष के इसी महीने में 97,821 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से 44 फीसदी अधिक है। बहरहाल, जीएसटी कलेक्शन का बढ़ना अच्छे संकेत हैं। यह अच्छी खबर ऐसे समय में आई है जब केंद्र सरकार ने बीते 31 मई को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 86912 करोड़ रुपये का जीएसटी क्षतिपूर्ति भी जारी किया है।
लगातार तीसरे माह 1.40 लाख करोड़
- अप्रैल में टूटे थे सारे रिकॉर्ड: बीते अप्रैल माह में जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। अप्रैल 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.68 लाख करोड़ रुपये का रहा, जो अब तक का सर्वाधिक है। यह पहली बार था जब जीएसटी कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया।
राजस्थान में 54 प्रतिशत ग्रोथ, राष्ट्रीय ग्रोथ 44 प्रतिशत
बात करें, राजस्थान की तो, राजस्थान में मई 2022 में जीएसटी संग्रह 3789 करोड़ रहा है जबकि ये पिछले साल मई 2021 में 2464 करोड़ था। इस तरह राजस्थान के जीएसटी कलेक्शन में 54 प्रतिशत की ग्रोथ है। बड़े राज्यों में सिर्फ राजस्थान है जिसमें राजस्थान से अधिस 60 प्रतिशत की ग्रोथ इस अवधि में जीएसटी कलेक्शन में हुई है।
राष्ट्रीय स्तर की बात करें तो पूरे भारत में इस अवधि में करीब 44 प्रतिशत जीएसटी की ग्रोथ हुई है। इस तरह से राजस्थान में जीएसटी संग्रह में ग्रोथ राष्ट्रीय स्तर से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा है।