National

12 AUG 1947: गांधी बोले- मूर्खता होगी 15/8 को… भारत में शामिल होगा लाहौर, J&K विलय पर महाराजा संग काक की चाल

12 August 1947: आज की सुबह की शुरूआत महात्‍मा गांधी के कोलकाता ( तब का कलकत्‍ता) के नजदीक स्थित सोडेपुर आश्रम से करते हैं. आज महात्‍मा गांधी से मिलने सुहरावर्दी आया हुआ है. सहरावर्दी वही शख्‍स है, जिसके सिर 5000 से अधिक हिंदुओं की हत्‍या का पाप है. और सुहरावर्दी अपने सिर पर चढ़े इस पाप को शान की तरह लिए घूमता है. प्रार्थना सभा के बाद महात्‍मा गांधी ने अपने संबोधन में सुहरावर्दी के आश्रम आने की वजह साफ की.

उन्‍होंने बताया कि कल रात सुहरावर्दी साहब मुझसे भेंट करने आए थे. उन्‍होंने मुझसे कहा कि ऐसी अशांत परिस्थिति में मुझे कोलकाता छोड़कर नहीं जाना चाहिए. उन्‍होंने मुझसे यह अनुरोध भी किया है कि कोलकाता में शांति स्‍थापित होने तक मैं यहीं रहूं. महात्‍मा गांधी आगे बोले- इस अनुरोध को स्‍वीकार करने से पहले मैंने सुहरावर्दी साहब के सामने एक शर्त रखी है.

और वह शर्त यह है कि कोलकाता के किसी अशांत इलाके में सुहरावर्दी साहब मेरे साथ एक छत के नीचे रहें. इस दौरान, वहां पर पुलिस या सेना की कोई मौजूदगी नहीं होनी चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा कि अगले एक-दो दिनों के भीतर सीमा आयोग विभाजन की निश्चित हुई रेखा को स्पष्ट कर देगा. ऐसे मुश्किल समय पर हिंदु-मुसलमानों को आयोग के निर्णय का सम्मान करना होगा.

12 AUG 1947: गांधी बोले- मूर्खता होगी 15/8 को... भारत में शामिल होगा लाहौर, J&K विलय पर महाराजा संग काक की चाल | 12 AUG 1947 Mahatma Gandhi said be foolish to do so on 15 august Lahore will join India Kak ploy with Maharaja on J&K merger | 15 August, 15 August 1947, History of 12 August 1947, 12 August 1947, French ruled state, Portuguese ruled state, merger of Jammu Kashmir with India, Lahore riots, merger of Lahore with India, Cyril Radcliffe, Partition of India Pakistan, Raja Hari Singh, Ramchandra Kak, Janak Singh, Lord Mountbatten, Mahatma Gandhi, Mohammad Ali Jinnah, India Independence Day History, 15 August Independence Day National Flag History, Independence Day History in Hindi, India Independence Day 1947 History, Why do we celebrate Independence Day, 15 अगस्‍त, 15 अगस्‍त 1947, 12 अगस्‍त 1947 का इतिहास, 12 अगस्‍त 1947, फ्रांस शासित राज्‍य, पुर्तगाल शासित राज्‍य, जम्‍मू कश्‍मीर का भारत में विलय, लाहौर के दंगे, लाहौर का भारत में विलय, सिरिल रेडक्लिफ, भारत पाकिस्‍तान का बंटवारा, राजा हरि सिंह, रामचंद्र काक, जनक सिंह, लॉर्ड माउंटबेटन, महात्‍मा गांधी, मोहम्‍मद अली जिन्‍ना, भारत स्वतंत्रता दिवस इतिहास, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय ध्वज इतिहास, स्वतंत्रता दिवस इतिहास हिंदी में, भारत स्वतंत्रता दिवस 1947 इतिहास, हम स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं,
यह भी पढ़ें: 11 AUG 1947: आरोपों पर बोले गांधी… जिन्‍ना के जाल में फंसी बीकानेर रियासत, माउंटबेटन ने हैदराबाद को दी मोहलत… कोलकाता स्थिति आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में महात्‍मा गांधी अपने ऊपर लगे एक आरोप का उत्‍तर दे रहे थे. वहीं दूसरी तरफ, काराची में मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने बीकानेर रियासत को पाकिस्‍तान में शामिल करने के लिए चाल चल दी थी. 11 अगस्‍त 1947 को और क्‍या क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

महात्‍मा गांधी बोले- मूर्खता होगी 15/8 को…प्रशांत पोल ने अपनी पुस्‍तक ‘वे पंद्रह दिन’ में लिखा है कि अपने संबोधन में महात्‍मा गांधी ने आगे कहा कि मैंने सुना है कि गोवा, दमन, दीव और पांडिचेरी जैसे पुर्तगाल और फ्रांस शासित राज्‍यों में रहने वाले भारतीय भी 15 अगस्‍त के दिन स्‍वतंत्रता की घोषणा करने वाले है. ऐसा करना पूरी तरह से मूर्खता है. इसका अर्थ तो यही निकलेगा कि हम भारतीयों को घमंड आ गया है. फिलहाल, भारत छोड़कर ब्रिटिश जा रहे हैं, फ्रेंच या पुर्तगाली नहीं. मेरा यह मानना है कि पुर्तगाल और फ्रांस शासित राज्‍यों में रहने वाले भारतीय आज नहीं तो कल स्‍वतंत्र हो ही जाएंगे. लेकिन, फिलहाल उन्हें कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें:- 10 AUG 1947: तिरंगे के साथ यूनियन जैक… नेहरू की हामी, एक हिंदू बना पाक असेंबली का अध्यक्ष, इन कारगुजारियों का मिला इनाम… लॉर्ड माउंटबेटन से मिले पत्र ने जवाहरलाल नेहरू के माथे पर सिकन ला दी थी. दरअसल, लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्‍त के साथ-साथ 10 प्रमुख तरीखों पर भारतीय राष्‍ट्रध्‍वज के साथ यूनियन जैक (ब्रिटिश हुकूमत का झंडा) फहराने के लिए कहा था, जिसे नेहरू ने… विस्‍तृत खबर के लिए क्लिक करें.

भारत में शामिल होगा लाहौर और फिर…लाहौर में बीती रात खबर फैल गई कि सिरिल रेडक्लिफ के सीमा आयोग ने लाहौर को भारत में शामिल करने का फैसला कर लिया है. लाहौर भारत में शामिल होगा… यह खबर आग की तरह पूरे लाहौर में फैल गई. और लाहौर में चल रहे दंगों ने रौद्र रूप धारण कर लिया. मुस्लिम नेशनल गार्ड के लोग ने हिंदू और सिख बाहुल्‍य इलाकों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. डिप्टीगंज नामक हिंदू-सिख बहुल इलाके में सुबह करीब 11 बजे दंगाइयों ने सरेराह एक बुजुर्ग सिख का कत्ल कर दिया. दोपहर 3 बजे तक दंगों में मरने वालों की अधिकृत संख्या 50 पार कर चुकी थी. मरने वालों में अधिकांश हिंदू और सिख ही थे. शाम होते-होते लाहौर के दंगों की आग गुरुदासपुर और लायलपुर तक पहुंच चुकी थी.


यह भी पढ़ें: 9 AUG 1947: एक ‘हिंदू’ का गीत बना पाक का कौमी तराना, अखबार में छपा गांधी के हाथों लिखा इस्‍तीफा, तभी अमृतसर में… आजादी के पहले की 9 अगस्‍त को जिन्‍ना ने पाकिस्‍तान का कौमी तराना लिखने की जिम्‍मेदारी एक हिंदू को सौंपी. वहीं भारत में एक मुख्‍यमंत्री ने महात्‍मा गांधी से अपना इस्‍तीफा लिखवाया और उसे अखबारों में छपवा दिया. वहीं अमृतसर में मोहम्‍मद सईद की गिरफ्तारी के बाद नरसंहार शुरू हो गया. 9 अगस्‍त 1947 को और क्‍या-क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

कश्‍मीर पर महाराजा संग काक की चालप्रशांत पोल ने अपनी पुस्‍तक ‘वे पंद्रह दिन’ में लिखा है कि लॉर्ड माउंटबेटन ने महाराजा हरि सिंह से मुलाकात के दौरान कश्मीर का विलय पाकिस्तान में करने की सलाह दी थी. इस सलाह को महाराजा हरि सिंह ने सिरे से ठुकरा दिया था. महाराजा हरि सिंह के इस रुख को देखते उनके प्रधानमंत्री रामचंद्र काक ने नई चाल चल दी. काक की मंशा थी कि यदि कश्‍मीर का विलय पाकिस्‍तान में नहीं हो रहा है तो किसी भी सूरत में भारत में भी नहीं होना चाहिए. लिहाजा, काक ने महाराजा हरि सिंह को सलाह दी कि कश्मीर को स्वतंत्र ही रखा जाए.

इस बीच, काक ने कांग्रेस और पंडित जवाहर लाल नेहरू से खुलकर दुश्‍मनी भी मोल ले ली थी. कुछ दिनों बाद, श्रीनगर पहुंचे महात्‍मा गांधी ने महाराजा हर‍ि सिंह से काक को निकालने के लिए कहा दिया. उन्‍होंने यह बात जवाहर लाल नेहरू के आग्रह पर कही थी. वहीं, 12 अगस्‍त 1947 को महाराजा हरि सिंह ने काक को बर्खास्‍त कर जनक सिंह को जम्‍मू और कश्‍मीर का प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर‍ दिया. साथ ही, भागने की कोशिश कर रहे रामचंद्र काक को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया.

Tags: 15 August, Independence day, Jammu and kashmir

FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 08:44 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj