UPSC NDA 2025 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

Last Updated:April 02, 2025, 16:12 IST
UPSC NDA Admit Card 2025 Date: यूपीएससी एनडीए और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे सीधे इस लिंक upsc.gov.in के जरिए अपना एडमिट …और पढ़ें
UPSC NDA 2025 एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जा सकता है.
UPSC NDA Admit Card 2025 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) परीक्षा (I) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/ के जरिए भी UPSC NDA NA I 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस साल NDA भर्ती के तहत कुल 406 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:लिखित परीक्षाSSB इंटरव्यूफाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.
UPSC NDA Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोडUPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.“ई-एडमिट कार्ड: एनडीए और एनए (I) 2025” के लिंक पर क्लिक करें.अपनी पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.जानकारी जमा करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
एडमिट कार्ड में दिए गए विवरणों की करें चेकडाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को निम्नलिखित विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक कर लेना चाहिएनाम और रोल नंबरपरीक्षा की तिथि, समय और स्थानफोटो और हस्ताक्षरपरीक्षा दिवस के दिशा-निर्देशयदि किसी प्रकार की गलती या विसंगति पाई जाती है, तो उम्मीदवारों को तुरंत UPSC को सूचित करना चाहिए.
परीक्षा केंद्र पर पालन करने योग्य निर्देशउम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो आईडी अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर ले जानी होगी. परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. किसी भी अनियमितता से बचने के लिए निर्धारित ड्रेस कोड और निर्देशों का पालन करें.
NDA 2025 चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
NDA 2025 परीक्षा का सिलेबसपरीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को पूरे सिलेबस से अच्छी तरह परिचित होना चाहिए. इसमें निम्नलिखित विषय शामिल हैं:गणितअंग्रेजीफिजिक्सकेमेस्ट्रीजनरल साइंसइतिहासभूगोलकरंट अफेयर्स
ये भी पढ़ें…एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोडNEET में रैंक 3, 10वीं से बनाई रणनीति, AIIMS तक पहुंची सफलता की कहानी
First Published :
April 02, 2025, 16:12 IST
homecareer
UPSC NDA 2025 का एडमिट कार्ड upsc.gov.in पर जल्द, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड