122 साल पुरानी इस किताब पर बनी 15 फिल्में, 1 बार तो BO पर जमकर उड़े थे नोट, 4 पीढ़ियों को याद रहे किरदार

मुंबई. उपन्यासकार शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय (Sarat Chandra Chattopadhyay) बांग्ला भाषा के साहित्य में अमिट छाप छोड़कर गए हैं. 15 सितंबर 1876 को जन्मे इस बांग्ला भाषा के सपूत की कलम ने तत्काली दौर को किताबों के पन्नों में कैद कर दिया. लेकिन शरतचंद्र चटोपाध्याय की कलम से एक ऐसा उपन्यास फूटा जो काल के चक्र के परे चला गया. इस नोवेल का नाम है ‘देवदास’ (Devdas). साल 1901 में शरतचंद्र चटोपाध्याय ने इस नोवेल को लिखा था, लेकिन इसे साल 1917 में पब्लिश किया गया. सिनेमा के लिए ये नोवेल किसी पवित्रग्रन्थ की तरह है.
15 फिल्में, 7 भारतीय भाषाओं में बनीं
इस नोवेल की कहानी पर अब तक 15 फिल्में बनाई जा चुकी हैं. 1 बार को इसी नोवेल पर बनी फिल्म ने 100 करोड़ रुपयों की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नोटों की आंधी उठा दी थी. 122 साल बाद भी देवदास के किरदार लोगों को आज भी बखूबी याद हैं. इतना ही नहीं 4 पीढ़ियों ने देवदास के किरदारों को प्यार दिया है. जब ये किरदार पर्दे पर उतरे तो हर बार पब्लिक ने तालियां और सीटियां पीटीं. बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) ने इस पर 2002 में तत्कालीन समय तक सिनेमा इतिहास की सबसे मंहगी फिल्म भी बनाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई रही थी.
शाहरुख खान को इस किरदार ने दिलाई थी खास शोहरत
फिल्म में शाहरुख खान (Shahrukh khan) ने देवदास का लीड किरदार निभाया था. इस फिल्म के सीन आज भी लोगों को खूब पसंद आते हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय (Aishwarya rai) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने भी लीड रोल निभाए थे. दोनों ही हीरोइन्स के किरदार बॉलीवुड के आइकॉन बन गए. इससे पहले भी इस फिल्म के जरिए दिलीप कुमार (Aishwarya rai) ने 1955 में देवदास के किरदार से खूब पॉपुलरिटी हासिल की थी.
सिनेमा इतिहास में सबसे पहली बार देवदास को 1928 में पर्दे पर उतारा गया था. बिना आवाज के फिल्मी दौर में भी डायरेक्टर ‘नरेश सी मित्रा’ ने इस नोवेल पर फिल्म बनाई थी. इसके बाद इस फिल्म को 15 बार पर्दे पर उतारा गया, जिसमें से 7 फिल्में केवल भारतीय भाषाओं में बनाईं गईं. इनमें से 2 फिल्में बॉलीवुड की रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद सिनेमा की आईकॉन बन गईं.
2002 में रिलीज हुई देवदास और नोटों से पट गया बॉक्स ऑफिस
साल 2002 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म देवदास जब पर्दे पर रिलीज हुई तो लोग देखते ही रह गए. उस दौर तक 50 करोड़ के मंहगे बजट में बनने वाली पहली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म के लिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 2 साल का समय लगाया था. हीरोइन्स के ड्रेस से लेकर भव्य सेट पर खूब पैसा उड़ाया गया था. फिल्म में कोठे के सीन के लिए 12 करोड़ रुपयों का खर्च कर शानदार कोठा तैयार किया गया था. माधुरी दीक्षित ने अपने गानों के दौरान 30 किलोग्राम तक का लंहगा पहन डांस किया था और खूब गदर मचाया था. आज भी देवदास उपन्यास से ज्यादा लोकप्रिय सिनेमा इतिहास में कोई दूसरी नहीं है.
.
Tags: Aishwarya rai, Dilip Kumar, Madhuri dixit, Sanjay leela bhansali, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 02:59 IST