Viral Video: घर-सड़क नहीं, अचानक हॉस्पिटल में नाचने लगा यह लड़का, बोला- टाइम पास…

जोधपुर: सोशल मीडिया पर आए दिन कहीं ना कहीं वीडियो चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अस्पताल की ओपीडी के बाहर डांस करते हुए नजर आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, युवक डॉक्टर को दिखाने के लिए लगी लाइन के पास डांस कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइन में खड़े मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, वहीं युवक गाने की धुन पर थिरकता हुआ दिखाई देता है.
वीडियो वायरल करने की मंशाबताया जा रहा है कि यह युवक अस्पताल का बाहरी व्यक्ति है और रील को वायरल करने के इरादे से वहां पहुंचा था. उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “लाइन में खड़े सब लोग बोर हो रहे थे, सोचा टाइम पास करवा दूं.” इस वायरल वीडियों को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा और शेयर की जा चुका है. लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियोजोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक को अस्पताल की ओपीडी के बाहर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे मनोरंजन का रूप मानते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, तो कुछ ने इसे असंवेदनशील करार दिया है, क्योंकि यह स्थान उन लोगों का है जो इलाज के लिए आते हैं. महात्मा गांधी अस्पताल प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर है और वे इस घटना की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो.
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 16:33 IST