Rajasthan
123 new posts of stenographers created in secretariat, Gehlot approved | सचिवालय में शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पद सृजित, गहलोत ने दी मंजूरी
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 09:04:10 pm
राजस्थान सचिवालय निजी संवर्ग में शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पद सृजित किए गए हैं।
CM Ashok Gehlot
जयपुर। राजस्थान सचिवालय निजी संवर्ग में शीघ्रलिपिक के 123 नवीन पद सृजित किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पदों के सृजन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे बेराेजगारों को भर्ती के अवसर मिलेंगे, इन्हें जल्द ही भर दिया जाएगा।