Entertainment
12th Fail Pritam Pandey followed his passion now worked as journalist | 12th फेल के प्रीतम पांडे कर रहे हैं अपना पैशन फॉलो, अब करते हैं ये काम

मुंबईPublished: Jan 11, 2024 12:42:48 am
12th फेल के प्रीतम पांडे असल जिंदगी में क्या करते हैं और अब कहां है? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है। आइए जानते हैं 12वीं फेल के प्रीतम पांडे के असल जिंदगी के बारे में।
आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन संघर्षों पर बनी फिल्म ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचा दी है। फिल्म को लोग खूब सराह रहे हैं। वहीं मनोज शर्मा के दो दोस्तों का किरदार निभाने वाले प्रीतम पांडे और गौरी भईया ने लोगों के दिल में अलग जगह बनाई है।