सूनसान मकान में चल रहा था ऐसा काम, वॉट्सअप पर होती थी डील, दबिश देने गई पुलिस भी रह गई दंग

Last Updated:April 25, 2025, 20:58 IST
पाली में पुलिस ने एक साल से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. हंसराज शाह और कालू मेहरात गिरफ्तार. वॉट्सअप ग्रुप के जरिए वेश्यावृत्ति का संचालन.X
सूनसान मकान में चल रहा था अवैध काम
पाली. पाली की पुलिस को जब सूचना मिली कि एक सूनसान मकान है जहां ऐसी अवैध गतिविधियां चल रही है तो पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां से दो युवतियां और 6 युवक मिले जिनको पुलिस थाने लाई और जब पूछताछ की तो सामने आया कि यहां दो युवक चोरी-छुपके यहां वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में सेक्स रैकेट का खुलासा किया और पीटा एक्ट के अंदर मुंबई के रहने वाले एक हंसराज शाह और दूसरे ब्यावर के रहने वाले कालू मेहरात को गिरफ्तार किया है. पाली सिटी सीओ उषा यादव को इसकी सूचना मिली थी जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम के साथ यहां पर दबिश देने का काम किया. पाली में यह पूरा काम वॉट्सअप ग्रुप के जरिए चल रहा था.
पूछताछ में सामने आया कि दो युवक चोरी-चुपके यहां वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे. ग्राहक भी खुद ही लाते थे. पाली सिटी सीओ उषा यादव की मानें तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली की पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में एक सुनसान मकान में वेश्यावृत्ति चलती है. जहां दो युवक चोरी-चुपके लड़कियां लाते हैं और यहां दिन भर युवकों का आना-जाना लगा रहता है. इस पर गुप्त रूप से इसकी पुष्टि करवाई. खबर पुख्ता होने पर टीम के साथ मौके पर पहुंच कर दबिश दी. मकान खुलवाया तो अंदर से दो युवतियां, 4 युवक और दो संचालक मिले. दो संचालकों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है.
एक साल से चल रहा था यह अवैध कामपुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पिछले करीब एक साल से दोनों युवक यहां वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे थे. इन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बना रखा था. जिस पर युवकों को लड़कियों के फोटो सेंड करते थे. पाली सहित प्रदेश की बाहर की युवतियों को भी दोनों यहां वेश्यावृत्ति के लिए लाते रहते थे. पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए सुनसान क्षेत्र में स्थित मकान में यह गोरखधंधा करते थे.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 20:58 IST
homecrime
सूनसान मकान में चल रहा था ऐसा काम, वॉट्सअप पर होती थी डील, जानें मामला