13290 candidates will give Assistant Statistics Officer
अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा लगातार परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. हर महीने 3-4 परीक्षाओं का आयोजन चल रहा है, ऐसे ही अब राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 25 अगस्त को सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जयपुर और अजमेर मुख्य रूप 51 केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
आपको बता दें कि परीक्षा के आयोजन के लिए विशेष रूप से जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 23 अगस्त से 25 अगस्त तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 23 अगस्त और 24 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य करेगा, जिसके लिए नियंत्रण कक्ष का फोन 0141-2206699 रहेगा, इस परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी.
13,290 अभ्यर्थी देंगे सहायक सांख्यिकी की परीक्षाआपको बता दें कि सहायक सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा के लिए 13290 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए हैं, इस परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा जिसमें परीक्षा में से अधिकांश अभ्यर्थी जयपुर में परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए जयपुर में 32 सेंटरों पर 8848 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे वहीं, अजमेर के 19 सेंटरों पर 4442 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में खास तौर पर ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, यानी सुबह 10 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी.
Tags: Education news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:36 IST