15 tigers missing from Tiger Reserve forests of Rajasthan ! | राजस्थान के रणथम्भौर, सरिस्का नेशनल पार्क के जंगलों से 15 बाघ गायब !
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 04:22:58 pm
राजस्थान के जंगलों से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां के बाघ संरक्षित क्षेत्रों से 15 बाघ और बाघिन गायब हो गए हैं। वह भी कोई एक दो दिन से नहीं गायब हैं बल्कि साल भर से लापता हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। बाघ के बढ़ते कुनबे पर वाहवाही लूटने वाले अधिकारी मौत और गायब होने पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सरिस्का से लेकर रणथंभौर तक घोर लापरवाही है लेकिन वनमंत्री अनभिज्ञ नजर आते हैं। केवल रणथम्भौर नेशनल पार्क में पांच वर्ष में 13 बाघ-बाघिन लापता हो चुके हैं।

राजस्थान के जंगलों से बड़ी खबर आ रही हैं। यहां के बाघ संरक्षित क्षेत्रों से 15 बाघ और बाघिन गायब हो गए हैं। वह भी कोई एक दो दिन से नहीं गायब हैं बल्कि साल भर से लापता हैं लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। बाघ के बढ़ते कुनबे पर वाहवाही लूटने वाले अधिकारी मौत और गायब होने पर चुप्पी साधे बैठे हैं। सरिस्का से लेकर रणथंभौर तक घोर लापरवाही है लेकिन वनमंत्री अनभिज्ञ नजर आते हैं। केवल रणथम्भौर नेशनल पार्क में पांच वर्ष में 13 बाघ-बाघिन लापता हो चुके हैं।