15398 New Corona Cases In Rajasthan Today – COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में पहली बार नए मरीज 15 हजार पार, 64 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण किसी तरह काबू में नहीं किया जा सका है। इसकी तीव्रता अब इतनी बढ़ गई है कि एक दिन में नए मरीज 15 हजार पार हो गए हैं।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना महामारी का संक्रमण किसी तरह काबू में नहीं किया जा सका है। इसकी तीव्रता अब इतनी बढ़ गई है कि एक दिन में नए मरीज 15 हजार पार हो गए हैं। शुक्रवार को राज्य से 15398 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 17 हजार 294 हो गई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने में सरकारी तंत्र नाकाम साबित हो रहा है। प्रदेश में 5197 लोग रिकवर हुए हैं। कुल रिकवरी दर 75.01 प्रतिशत रह गई है।
चिकित्सा सुविधाओं की कमी, कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी ने राज्य को महामारी के सबसे मुश्किल दौर में ला दिया है। जहां अब मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को भी राज्य के 64 लोगों की कोरोना से जान गई। सर्वाधिक जोधपुर में 14 मरीजों की मौत हुई है। राज्य के 19 जिलों में कोरोना मरीजों की मौत की खबर है। वहीं राजधानी जयपुर में नए मरीज 3 हजार पार हैं तो में 1500 पार। सभी जिलों में संक्रमण की दर में कई गुना बढ़ोतरी हुई है।
यहा रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 3036, जोधपुर में 1711, कोटा में 1051, पाली 951, उदयपुर 923, अलवर 701, बीकानेर 612, अजमेर 601, सीकर 585, भीलवाड़ा 511, सवाईमाधोपुर 459, सिरोही 405, प्रतापगढ़ 355, धौलपुर 350, श्रीगंगानगर 338, चित्तौड़गढ़ 301, हनुमानगढ़ 288, डूंगरपुर 245, बाड़मेर 195, दौसा 192, बांसवाड़ा 188, झालावाड़ 163, राजसमंद 157, टोंक 145, बारां 134, चूरू 123, जैसलमेर 115, बूंदी 105, जालौर 103, भरतपुर 102, नागौर 95, झुंझुनूं 85, करौली से 73 नए मरीज मिले हैं।
इन जिलों में हुई मौतें
जोधपुर में 14, जयपुर में 13, उदयपुर 9, कोटा 5, अजमेर 3, अलवर 3, बीकानेर 3, भीलवाड़ा 2, चित्तौड़गढ़ 2, बारां, भरतपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, करौली, नागौर, राजसमंद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।