16 साल की उम्र में हो गई पिता की मौत, चटनी रोटी खाकर काटे दिन, NEET UG में हासिल की शानदार रैंक

Success Story NEET UG : कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. परिस्थितियां कितनी भी खराब हों, वो रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती. प्रेरणा सिंह ने पिछले साल नीट यूजी 2023 क्रैक करके साबित किया था. प्रेरणा ने महज 20 साल की उम्र में जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देख लिए थे. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
नीट यूजी 2024 के लिए भी 23 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे होंगे, जो पास नहीं कर पाएंगे. कुछ को मार्क्स कम होने से मनचाहा कॉलेज नहीं मिल पाएगा. इन सभी को प्रेरणा के संघर्ष से सीखना होगा.
पिता थे ऑटो चालक
प्रेरणा के पिता ऑटो चालक थे. जब प्रेरणा 16 साल की थीं तो उनके पिता का कैंसर से असमय निधन हो गया था. वह उस समय 10वीं में पढ़ रही थीं. प्रेरणा और उनके परिवार को अगला बड़ा झटका तब लगा जब बैंक ने 27 लाख का होम लोन न चुका पाने पर घर खाली करने का नोटिस भेज दिया. इधर परिवार की जिम्मेदारी प्ररेणा और उनकी मां के कंधों पर आ गई थी.
चटनी खाकर काटने पड़े दिन
पिता के असमय निधन के बाद प्रेरणा के परिवार को एक वक्त के भोजन तक के लिए सोचना पड़ गया. कई दिन तो उनके परिवार को चटनी-रोटी पर गुजारा करना पड़ा. इतनी खराब हालत के बाद भी प्रेरणा अपने लक्ष्य पर कायम रहीं. उन्होंने जीतोड़ मेहनत किया और अंतत नीट यूजी परीक्षा अच्छी रैंक से क्रैक करने में सफल रहीं.
नीट यूजी में हासिल किए थे 686 अंक
कोटा के महावीर नगर में रहने वाली प्रेरणा सिंह ने नीट यूजी 2023 में 686 अंक (1033 रैंक) हासिल किए थे. जो कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के लिए पर्याप्त थे. उन्होंने इसके लिए 12-13 घंटे हर दिन पढ़ाई की. उन्होंने नीट यूजी के लिए कोचिंग भी किया. वह हर दिन साइकिल से कोचिंग जाया करती थीं. कोचिंग के लिए रिश्तेदारों ने उधार पैसे देकर मदद किया.
ये भी पढ़ें
नीट यूजी में थी नंबर-1 रैंक, फिर भी AIIMS को ठुकराया, इस कॉलेज में लिया एडमिशन, 7000 से कम है MBBS की फीस
NEET UG 2024 : इस मेडिकल कॉलेज में MBBS की फीस नर्सरी से भी कम, नीट टॉपर्स की है पहली पसंद
.
Tags: Education news, MBBS, Neet exam, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 21:40 IST