Entertainment
16 साल के करियर में जमकर बरसी रणबीर कपूर पर लक्ष्मी, ‘एनिमल’ ने छापे इतने करोड़! OTT पर इस दिन दस्तक

04

100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘एनिमल’ का इंडिया में नेट कलेक्शन 552.26 और Worldwide Collection कलेक्शन 911 करोड़ रुपये है. वहीं, ओवरसीस में फिल्म ने 253 करोड़ रुपये और इंडिया में ग्रॉस 658 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेव आदि प्रमुख भूमिका में थे.