16th Convention of All India Federation of State Civil Service Associa | ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ स्टेट सिविल सर्विस एसोसिएशन का 16वां कन्वेंशन हुआ शुरू, देखें वीडियो
जयपुरPublished: Mar 24, 2023 04:05:19 pm
अखिल भारतीय राज्य नागरिक प्रशासनिक सेवा महासंघ (All India State Civil Administrative Service Federation ) का 16वा अधिवेशन आरएएस क्लब (RAS Club) में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन का आगाज आज हो रहा है लेकिन उद्घाटन 25मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) करेंगे। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और राजस्वमंत्री राम लाल जाट (Education Minister Dr. B.D. Kalla and Revenue Minister Ram Lal Jat) विशिष्ट अतिथि होंगे।
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ स्टेट सिविल सर्विस एसोसिएशन का 16वां कन्वेंशन हुआ शुरू, देखें वीडियो
अखिल भारतीय राज्य नागरिक प्रशासनिक सेवा महासंघ (All India State Civil Administrative Service Federation ) का 16वा अधिवेशन आरएएस क्लब (RAS Club) में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन का आगाज आज हो रहा है लेकिन उद्घाटन 25मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) करेंगे। शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और राजस्वमंत्री राम लाल जाट (Education Minister Dr. B.D. Kalla and Revenue Minister Ram Lal Jat) विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी इसमें उपस्थित होंगे। अधिवेशन का समापन 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी शिरकत करेंगे। महासंघ के प्रधान जीवन चक्रवर्ती ने बताया कि अधिवेशन में ‘सरकारी संघवाद के नए प्रतिमान में भारतीय गणतंत्र के वर्ष विकासशील शासन संरचना में एस सी एस अधिकारियों की भूमिका दृष्टिकोण में धीरे-धीरे बहाव आगे का रास्ता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सेमिनार ras club और एच सी एम रीपा (ओटीएस) में होंगे।राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने बताया कि अखिल प्रशासनिक सेवा महासंघ, लगभग बाईस हजार राज्य सिविल और प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का राष्ट्रीय महासंघ है। इस संघ के अधिकारी राज्य सरकारों लागू करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अधिवेशन के दौरान राज्य सिविल और प्रशासनिक सेवा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करने के लिए महासंघ की कार्यकारी समिति और आमसभा की बैठक भी होगी।