’17 लाख की कॉल…’ महिला बैंक मैनेजर ने खुशी-खुशी उठाया फोन, फिर नर्क बन गई जिंदगी, मामला सुन पुलिस भी रह गई दंग – SBI lady manager picks up 1 routine call happily life become hell paid 17 Lakh rupees in jaipur wept bitterly police got shocked weird news

विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में पहली बार डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने एसबीआई की महिला मैनेजर को 5 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर रखा. उसे धमकाकर 17 लाख रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन अपने खाते में करवाया. ठगी की शिकार पीड़िता बैंक मैनेजर ने जयपुर कमिश्नरेट पहुंचकर विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया है. डिजिटल अरेस्ट की शिकार महिला बैंक मैनेजर जयपुर के महेश नगर इलाके में रहती है. 20 जून की सुबह महिला बैंक मैनेजर के मोबाइल पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने साइबर ठग ने अपना नाम राजीव बताते हुए टेलीकॉम रेग्युलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का प्रतिनिधि बताया. टेलीकॉम अफसर बनकर बात कर रहे साइबर ठग ने महिला बैंक मैनेजर को बताया कि उनके आधार कार्ड की आईडी से महाराष्ट्र में एक मोबाइल सिम जारी हुई है. उसी सिम से अब अनैतिक गतिविधियां सोशल मीडिया पर संचालित की जा रही है.
पीड़िता महिला बैंक मैनेजर ने इनकार करते हुए कहा कि उसके नाम से सिम जारी नहीं हुई है. तब साइबर ठग ने मुंबई पुलिस के एक अफसर से बात करवाने के बहाने कॉल ट्रांसफर कर दिया. कॉल रिसीव करने वाले ठग ने खुद को विनय खन्ना बताकर फोन काट दिया. इसके बाद तुरंत ही एक और कॉल दूसरे नंबर से महिला के मोबाइल पर आया जिसने महिला के मोबाइल फोन में एक सॉफ्टवेयर इंस्टाल करवाया.
साइबर ठगों ने डरा धमकाकर पीड़िता को रिजर्व बैंक में वेरिफिकेशन के बहाने 20 लाख रुपय ट्रांसफर करने को कहा. ऐसा नहीं करने पर केस करने की धमकी दी. इससे घबराकर महिला बैंक मैनेजर ने अपनी एफडी तुड़वाकर 17 लाख रुपये साइबर ठगों के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए. घटना का पता परिजनों को चला. तब महिला को फोन कॉल अटेंट करने से इनकार किया औ इसकी सूचना जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को दी. पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज किया है.
महिला बैंक मैनेजर के मुताबिक वह साइबर ठगों के फोन कॉल और धमकियों से इतना घबरा गई कि वे लोग जैसा कहते गए, वैसा करती रही. करीब 5 घंटे तक खुद को कमरे में बंद रखा. पहले एफडी तुड़वा दी. फिर म्युचुअल फंड भी बंद करवा रही थी. इस बीच घरवालों ने टोका तो बताया कि सीबीआई वाले कुछ पूछताछ कर रहे हैं. इस तरह वापस कमरे में बंद हो गई. आखिरकार परिजनों ने संभाला तब हिम्मत करके महिला बैंक मैनेजर पुलिस तक पहुंची. अब पुलिस फोन नंबरों के आधार पर मामले की जांच में जुटी है.
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:11 IST