Entertainment
174 सेमी की एक्ट्रेस के सामने, 5 फुट 7 इंच का हट्टा-कट्टा एक्टर लगा ठिगना, रिलीज होते ही फिल्म बनी अभिश्राप

01

नई दिल्ली. कई फिल्में ऐसी हैं, जो बड़े बजट पर बनीं और उन फिल्मों को भारी शोर के साथ रिलीज भी किया गया. कुछ फिल्मों ने शोर-शराबे के साथ करोड़ों की कमाई की और कुछ फिल्में रिलीज हुई तो दर्शकों ने ही माथा नहीं पीटा, बल्कि मेकर्स भी सिर पकड़ के बैठे गए, क्योंकि ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी. फिल्म में तीन नामी सितारे थे. लेकिन, इन तीन सितारों में से 2 सितारे ऐसे थे, जिन्हें पर्दे पर वापसी के लिए सालों लग गए.