Entertainment
18 year old Uday Pandhi won the title of MTV Hustle 03 and created | 18 साल के उदय पांधी ने ‘एमटीवी हसल 03’ का जीता खिताब, बड़े-बड़े रैपर्स को पीछे छोड़ रचा इतिहास

मुंबईPublished: Dec 25, 2023 11:38:35 am
MTV Hustle 03 Winner Uday Pandhi: एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट की ट्रॉफी को जीता है दिल्ली के रैपर उदय पांधी ने। उदय पांधी ने शानदार प्रदर्शन करके इस खिताब को अपने नाम किया है।
MTV Hustle 03 Represent के विनर बने उदय पांधी
MTV Hustle 03 Winner Uday Pandhi: भारतीय रैप रियलिटी टीवी शो ‘एमटीवी हसल 03 रिप्रेजेंट’ ने आज तीन महीने बाद अपना विजेता चुना है। दिल्ली के उदय पांधी ने इस ट्रॉफी को अपने रैप सॉन्ग से जीता है। उदय पांधी ने इस सीजन में धूम मचा दी है। इस जीत के साथ ही, उदय पांधी ने शो को बहुत चर्चा में लाया है। वह सिर्फ 18 साल के हैं जो इस शो के विजेता बने हैं। उदय पांधी को ट्रॉफी के साथ-साथ 10 लाख कैश प्राइज और 1.5 लाख की स्पॉन्सर्ड चीजें भी मिली हैं।