National
189 dams of Rajasthan will be rehabilitated and protected | राजस्थान के 189 बांधों का होगा पुनर्वास व संरक्षण

नई दिल्लीPublished: Jul 20, 2023 10:38:18 pm
– केंद्र की डीआरआईपी योजना का दूसरा व तीसरा चरण शुरू, 19 राज्यों के 736 बांध शामिल
राजस्थान के 189 बांधों का होगा पुनर्वास व संरक्षण
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना (डीआरआईपी) के तहत 19 राज्यों के 736 बांधों का पुनर्वास व संरक्षण किया जाएगा। इनमें राजस्थान के पाली के जवाई और जोधपुर के जसवंत सागर बांध भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने परियोजना के दूसरे व तीसरे चरणों की शुरुआत करते हुए इन बांधों को शामिल किया है। इनके सुधार कार्यों पर 10 हजार 211 करोड़ रुपए खर्च होंगे।