Entertainment

19 साल में धर्म बदलकर की शादी, छोटे से करियर में दी सुपरहिट फिल्में और फिर रहस्यमयी हालत में हुई मौत | divya bharti death anniversary special tragic life story found dead af

शादी के लिए बदला था धर्म दिव्या ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiyawala) से 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी। ये शादी बहुत चोरी-छुपे हुई थी। दिव्या अपनी और साजिद की शादी की बात को छुपाकर रखना चाहती थीं वो तो इस बात को सबको बताना चाहती थीं लेकिन साजिद ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। दिव्या साजिद की मुलाकात फिल्म शोला और शबनम के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातों का सिलसिला और बढ़ा और ये प्यार में बदल गया। 10 मई 1992 को दोनों ने चोरी छुपे शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि दिव्या इस शादी के लिए धर्म बदलकर मुस्लिम कर लिया था और उन्होंने अपना नाम सना रखा लिया था।

ouuu.jpg

 

इस गाने से बनीं स्टार

दिव्या ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘विश्वात्मा’ से की थी। फिल्म ‘विश्वात्मा’ तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन मूवी के गाने ने दिव्या भारती को रातों-रात स्टार बना दिया। गाना ‘सात समुंदर पार’ को हर किसी ने काफी पसंद किया था। इसके बाद एक्ट्रेस दीवाना’ में शाह रुख खान, गोविंदा के साथ ‘शोला और शबनम’ और ‘जान से प्यारा’, ‘दिल आशना है’, ‘बलवान’, दिल ही तो है’,समेत कई फिल्मों में काम किया।

कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

जब दिव्या अपने करियर में हिट फिल्में दे रहीं थी तब एक घटना घटी जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया। पांच अप्रैल 1993 के दिन दिव्या भारती की संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। उनके अचानक निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था। उन्हें दुनिया से रुखसत हुए 31 साल हो गए हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज भी सुलझ नहीं पाई है।साल 1998 में मुंबई पुलिस लंबी जांच के बाद इसे हादसा मानकर दिव्या का केस बंद कर चुकी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj