Rajasthan
19 करोड़ नकद, 505G सोना और 81KG 877G चांदी, कहां निकला इतना खजाना?

इस महीने सांवलिया सेठ के दरबार में चार राउंड में काउंटिंग हुई, जिसमें करीब भंडारे से 19 करोड़ की काउंटिंग की गई. इस महीने भंडारे से 505 ग्राम सोना और 81 किलो 877 ग्राम चांदी भी मिली. चार राउंड में हुई काउंटिंग में 15 करोड़ 40 लाख 42000 की नगद गिनती हुई.