मोहल्ले के बांके जवान पर मर मिटी 19 साल की गुड्डू, लव मैरिज की तो घर में मच गया तूफान, देखते रह गए पड़ोसी

चूरू. सच्चा प्यार करने वाले कभी किसी की परवाह नहीं करते. फिर चाहे दुनिया इधर की उधर हो जाए. वे अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं. इसके लिए भले ही उन्हें कितनी ही कठिन परिक्षाओं से गुजरना पड़े. कुछ ऐसा ही हुआ है पश्चिमी राजस्थान के रेतीले इलाके चूरू में. यहां 19 साल की लड़की गुड्डू अपने मोहल्ले की ही जवान रोहित पंवार पर मर मिटी. गुड्डू का प्यार देखकर बांका जवान रोहित भी दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हो गया.
अपने प्यार को मुक्कमल अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर भागकर लव मैरिज कर ली. फिर क्या था गुड्डू के परिवार में गुस्से का तूफान आ गया. वहीं मोहल्ले में चटखारी वाली चर्चाएं शुरू हो गई. सुबह से लेकर शाम तक मोहल्ले में बस गुड्डू और रोहित के चर्चे होने लगे. इससे उनके परिजन आजिज आ गए. माहौल शांत होने के बाद जब इस प्रेमी जोड़े ने घर आने की सोची तो जान से मार डालने की धमकी दे दी गई. यह देखकर प्रेमी जोड़ा भी अंदर तक हिल गया और सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण में जा पहुंचा.
दोनों पहली नजर में एक दूसरे को पसंद करने लग गएचूरू शहर के वार्ड 36 के शीतला चौक के पास रहने वाली गुड्डू ने बताया कि 4 साल पहले उसकी जान पहचान मोहल्ले में अपने ननिहाल में रह रहे 22 साल के रोहित पंवार से हुई थी. दोनों पहली नजर में एक दूसरे को पसंद करने लग गए. इसके बाद दोनों की मोबाइल पर लंबी-लंबी बातें होने लगी. गुड्डू ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में परिजनों को बताया. इस पर वे भड़क उठे और शादी के लिए साफ इनकार कर दिया. गुड्डू ने जिद्द की तो उसके साथ मारपीट की गई. परिवार वालों ने उसका दूसरी जगह रिश्ते की बात चला दी. इससे रोहित भी परेशान हो गया.
आर्य समाज मंदिर में की लव मैरिजहालात को अपने पक्ष में नहीं देखकर गुड्डू और रोहित अक्टूबर 2023 में दोनों घर से निकल गए. उसके बाद 31 अक्टूबर को दोनों ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जाकर आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज कर ली. वहां से दोनों बीकानेर आ गए. चूंकि चूरू में परिवार में माहौल ठीक नहीं था. लिहाजा रोहित ने यहां एक होटल में काम करना शुरू कर दिया. दोनों ने जिंदगी की नए सिर से शुरुआत करने का मानस बनाया. लेकिन फिर भी चैन नहीं मिल पाया.
अब दोनों घर लौटाना चाहते हैंगुड्डू ने बताया कि 8 महीने बीकानेर में गुजारने के बाद अब वे घर लौटाना चाहते हैं. लेकिन हालात अभी भी फेवर में नहीं हुए हैं. रोहित नागौर जिले के निम्बी जोधा का रहने वाला है. वह बचपन से ही चूरू में अपने ननिहाल में रहता आया है. अब रोहित अपनी पत्नी गुड्डू को चूरू में अपने घर लाना चाहता है. लेकिन गुड्डू के परिजनों ने धमकी दी है कि अगर दोनों को चूरू में देख लिया तो जान से मार देंगे. इसके चलते दोनों ने हाल ही में एसपी दफ्तर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Tags: Churu news, Love Story, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 08:20 IST