Entertainment
1967 में मनोज कुमार ने भरी थी ऐसी हुंकार, दिलीप कुमार ही नहीं, जितेंद्र-राज कुमार सभी आ गए थे चपेटे में
02
उपकार: विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, मनोज कुमार की यह फिल्म साल 1967 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जिससे मनोज कुमार बड़े पर्दे पर छा गए थे. बता दें, यह मनोज कुमार की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार तो मिला ही था. 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित, फिल्म ‘उपकार’ ग्रामीण जीवन और भारत में किसानों और सैनिकों के योगदान को दर्शाता है. इस फिल्म में मनोज कुमार के साथ-साथ प्रेम चोपड़ा, आशा पारेख, कामिनी कौशल, प्राण और मदन पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. ‘दीवानों से ये मत पूछो’ और ‘कसमें वादे’ जैसे गानों ने फिल्म को और भी ज्यादा मशहूर बना दिया था.