Entertainment
1985 में 1 स्टार ने मारी थी ऐसी दहाड़, थर्रा गया था बॉक्स ऑफिस, राजेश-धर्मेंद्र-जितेंद्र सबके छूट गए थे पसीने

05

गुलामी: धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती स्टारर यह फिल्म साल 1985 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी. इस फिल्म को जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित किया गया था और यह उनके निर्देशन वाली पहली फिल्म भी थी. फिल्म में धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती के अलावा मजहर खान, कुलभूषण खरबंदा, रजा मुराद, रीना रॉय, स्मिता पाटिल, अनीता राज, नसीरुद्दीन शाह और ओम शिवपुरी भी अहम किरकारों में नजर आए थे.