1993 में लगातार दी 2 ब्लॉकबस्टर, विलेन बनकर HIT की हेट्रिक को तैयार था सुपरस्टार, लेकिन बुरा रहा अंजाम

मुंबईः भारतीय सिनेमा की एवरग्रीन डिवा रेखा, अक्सर अपनी खूबसूरती और अभिनय कौशल के लिए सुर्खियों में रहीं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुईं. लेकिन, 1994 में रिलीज हुई एक फिल्म से रेखा को अचानक रिप्लेस कर दिया गया. वरना इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ दिखाई देतीं. हालांकि, इस फिल्म में रिप्लेस किये जाने का रेखा को शायद ही गम होगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. ये फिल्म थी ‘अंजाम’, जिसमें शाहरुख खान एक बार फिर विलेन के रोल में थे.
टीवी के सुनहरे दौर में आए धारावाहिक ‘फौजी’ (1988) से शाहरुख खान ने अपने करिअर की शुरुआत की थी. छोटे पर्दे के बाद शाहरुख खान ने 1992 में ‘दीवाना’ फिल्म से अपना डेब्यू किया और बॉलीवुड में छा गए. इसके बाद 1992 में ही शाहरुख खान की चमत्कार, राजू बन गया जेंटलमैन, दिल आशना है जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन वो जादू नहीं चला पाए, जिसकी उनसे उम्मीद थी.
फिर 1993 में शाहरुख खान ने ‘बाजीगर’ में विलेन बनकर दर्शकों को हैरान कर दिया. दर्शकों को फिल्म और शाहरुख का अंदाज भा गया और साथ ही भा गई काजोल संग उनकी जोड़ी. ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी. इसके बाद शाहरुख खान ने इसी साल ‘डर’ में फिर विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीता. फिल्म में उन्होंने राहुल मेहरा का किरदार कुछ इस तरह निभाया कि ये फिल्म हीरो सनी देओल से ज्यादा उनकी हो गई.
सनी देओल ने जब फिल्म देखी तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म में उनका नहीं बल्कि शाहरुख खान का रोल ज्यादा दमदार है. दो फिल्मों में विलेन बनकर दर्शकों का दिल जीतने के बाद फिर शाहरुख खान ने इस सफलता की हैट्रिक लगाने की कोशिश की. 1994 में आई ‘अंजाम’ में वह फिर विलेन की भूमिका में दिखाई दिए. मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ.
1994 में रिलीज हुई अंजाम का बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरा अंजाम हुआ. अंजाम में शाहरुख खान के साथ माधुरी दीक्षित की जोड़ी बनी. इससे पहले तक एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा इस फिल्म का हिस्सा थीं. लेकिन, कुछ वजहों से रेखा फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं और फिल्म में माधुरी दीक्षित की एंट्री हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
राहुल रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक महिला के जुनूनी प्रेमी के खिलाफ संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना देता है. हालाकि, भले ही अंजाम फ्लॉप थी, लेकिन शाहरुख खान विलेन के रूप में एक बार फिर से हिट रहे. शाहरुख खान ने फिल्म में विलेन का रोल इतनी शिद्दत से निभाया था कि किसी को भी उनसे नफरत हो जाए.
.
Tags: Bollywood, Entertainment, Madhuri dixit, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : October 15, 2023, 08:02 IST