1993 में 1 हिट से एक्टर को बना दिया था सुपरस्टार, लेकिन अपने बेटे की नहीं चमका सके किस्मत, डूबता जा रहा करियर
नई दिल्ली. वो डायरेक्टर जिसने साल 1993 में एक फिल्म से एक एक्टर को सुपरस्टार बना दिया था. फिर उसी एक्टर को लेकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई. लेकिन जब बात अपने बेटे की किस्मत चमकाने आई तो वह नाकामयाब साबित हुए. आज इंडस्ट्री के उस जाने माने डायरेक्टर का बेटा जिन्होंने दूसरे कई एक्टर्स को सुपरस्टार बनाया एक हिट को तरह रहा है.
फिल्म इंडस्ट्री में कितने ही स्टार किड्स एंट्री करते हैं. खासतौर फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले लोगों के लिए अक्सर ये माना जाता है उनके लिए चीजे बहुत आसान रही होंगी, या उन्हें आसानी से काम मिल गया होगा. लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसा स्टारकिड भी है जिनके पापा ने कई एक्टर्स को सुपरस्टार बनाया, लेकिन अपने बेटे की किस्मत नहीं चमका सके. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कॉमेडी हो रोमांस हो या फिर सीरियस किरदार इस एक्टर ने हर रोल को बखूबी निभाया फिर भी वह सुपरस्टार नहीं बन सका.
पिता बनाना चाहते थे वकील, बन गए एक्टर, सलमान खान संग भी कर चुके काम, शबाना आजमी से था खास कनेक्शन
पहली फिल्म से मचाया था तहलका
हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन हैं जिन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म से ऐसा धमाल मचाया है की लड़कियां ‘तू है मेरा हीरो’ कहकर पुकारने लगी थी. वरुण धवन ने साल 2012 में आई करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस फिल्मम में उनके अलावा आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आए थे. वरुण धवन की इस पहली फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
वरुण धवन आखिरी बार फिल्म ‘बवाल’ में देखा गया था जिसे प्लॉट के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
फेमस डायरेक्टर डेविड धवन और करुणा धवन के बेटे वरुण धवन ने करियर शुरुआत में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद भी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. लेकिन इसके बाद उनके फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब होने लगी. एक्टर का करियर काफी उतार-चराव भरा रहा, न सिर्फ हम्टी शर्मा जैसी कॉमेडी फिल्म बल्कि बदलापुल और सुई धागा जैसी सीरियस फिल्म में दमदार रोल निभाकर साबित कर दिया कि वह हर तरह के रोल निभा सकते हैं. साल 2018 में फिल्म ‘अक्टूबर’के बाद से अब तक वरुण धवन की कोई भी फिल्म उन्हें करियर की शुरुआती दिनों जैसी सफलता नहीं दिला पाई है. बीते चार साल से वह एक हिट को तरस रहे हैं.
बता दें साल 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ की निर्देशन की कमान भी डेविड धवन ने ही संभाली थी. उनकी ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी. डायरेक्टर डेविड धवन की ये फिल्म उन्हें सफलता के शिखर पर ले गई. फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे के साथ रागेश्वरी लांबा और शिल्पा शिरोदकर नजर आए थे. इस फिल्म के बाद गोविंदा सुपरस्टार बन गए थे. गोविंदा को स्टार बनाने में डेविड धवन का भी बड़ा हाथ रहा है.
.
Tags: Bollywood actors, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 22:09 IST