‘2 इतने बदशक्ल इंसान, कैसे की जुर्रत…’ एक्ट्रेस ने जिनके हीरो बनने पर उठाए सवाल, उनके साथ दी कई हिट

नई दिल्ली. कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू जिस तरह किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, उस तरह 80 के दशक में एक एक्ट्रेस बेखौफ होकर डंके की चोट पर अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं थीं. एक्ट्रेस आज भी बड़े-बड़ों को टक्कर देती हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपनी बातों से नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी को काफी ठेस पहुंचाई थी, जिसका जिक्र दोनों सितारों ने एक इंटरव्यू में किया था.
एक्ट्रेस ने साल 1974 में फिल्म ‘अंकुर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हम 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस शबाना आजमी की बात कर रहे हैं. मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी और एक्ट्रेस शौकत आजमी की बेटी शबाना आजमी का उस दौर में फिल्मों में कुछ ऐसा दबदबा था कि वे किसी को कुछ भी कहने से हिचकिचाती नहीं थीं और कई बार तो उनकी बात उनके को-स्टार्स को काफी ठेस भी पहुंचा देती थी. आज आपको शबाना आजमी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं.
एनएसडी में उड़ाया था मजाक
शबाना आजमी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ने के दौरान दिग्गज एक्टर्स ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को कुछ ऐसा कह डाला था, जो ये दोनों एक्टर्स सालों बाद भी नहीं भूले थे. एक्टिंग के दोनों महारथियों ने अनुपम खेर के चैट शो पर शिरकत करने के दौरान इस किस्से को दोहराया था. ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि एनएसडी में पढ़ने के दौरान एक दिन शबाना आजमी ने उन्हें बदशक्ल कह डाला था.
कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
एक्ट्रेस ने कहा था, ‘दो इतने बदशक्ल इंसान, कैसे ये जुर्रत कर सकते हैं एक्टर बनने की? हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी यहां आने की?’. एक्ट्रेस के ये शब्द सुनकर दोनों ही एक्टर्स को काफी ठेस पहुंची थी और शायद यही वजह थी कि दोनों सालों तक उनके इन शब्दों को भूल नहीं पाए. हालांकि, दोनों एक्टर्स की किस्मत ऐसी पलटी कि एक वक्त पर शबाना आजमी ने जिन उनका मजाक उड़ाया था, बाद में उन्हीं के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
बता दें, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ‘मासूम, ‘स्पर्श, ‘मंडी’ और ‘निशांत’ जैसी क्लासिक कल्ट फिल्मों में साथ नजर आए थे, वहीं अगर ओम पुरी की बात करें तो उन्होंने शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘अर्थ’ में काम किया था.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Shabana Azmi
FIRST PUBLISHED : December 19, 2023, 21:44 IST