Entertainment

‘2 इतने बदशक्ल इंसान, कैसे की जुर्रत…’ एक्ट्रेस ने जिनके हीरो बनने पर उठाए सवाल, उनके साथ दी कई हिट

नई दिल्ली. कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू जिस तरह किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं, उस तरह 80 के दशक में एक एक्ट्रेस बेखौफ होकर डंके की चोट पर अपनी राय रखने से हिचकिचाती नहीं थीं. एक्ट्रेस आज भी बड़े-बड़ों को टक्कर देती हैं, लेकिन एक बार उन्होंने अपनी बातों से नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी को काफी ठेस पहुंचाई थी, जिसका जिक्र दोनों सितारों ने एक इंटरव्यू में किया था.

एक्ट्रेस ने साल 1974 में फिल्म ‘अंकुर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हम 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस शबाना आजमी की बात कर रहे हैं. मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी और एक्ट्रेस शौकत आजमी की बेटी शबाना आजमी का उस दौर में फिल्मों में कुछ ऐसा दबदबा था कि वे किसी को कुछ भी कहने से हिचकिचाती नहीं थीं और कई बार तो उनकी बात उनके को-स्टार्स को काफी ठेस भी पहुंचा देती थी. आज आपको शबाना आजमी से जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं.

Shabana azmi, shabana azmi age, shabana azmi husband, shabana azmi children, shabana azmi insulted om puri naseeruddin shah, shabana azmi insulted om puri in nsd, shabana azmi national award, naseeruddin shah revealed shabana azmi insulted during nsd, anupam kher chat show, anupam kher show, naseeruddin shah, naseeruddin shah age, naseeruddin shah films, naseeruddin shah debut film, naseeruddin shah wife, naseeruddin shah first wife, naseeruddin shah second wife, naseeruddin shah upcoming film, om puri death reason, om puri death age, om puri wife, om puri debut film, om puri children, taapsee pannu debut film, taapsee pannu dunki, taapsee pannu upcoming film dunki shows, dunki shows, dunki bookmyshow

एनएसडी में उड़ाया था मजाक
शबाना आजमी ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ने के दौरान दिग्गज एक्टर्स ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को कुछ ऐसा कह डाला था, जो ये दोनों एक्टर्स सालों बाद भी नहीं भूले थे. एक्टिंग के दोनों महारथियों ने अनुपम खेर के चैट शो पर शिरकत करने के दौरान इस किस्से को दोहराया था. ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह ने बताया था कि एनएसडी में पढ़ने के दौरान एक दिन शबाना आजमी ने उन्हें बदशक्ल कह डाला था. 

कई सुपरहिट फिल्मों में किया काम
एक्ट्रेस ने कहा था, ‘दो इतने बदशक्ल इंसान, कैसे ये जुर्रत कर सकते हैं एक्टर बनने की? हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी यहां आने की?’. एक्ट्रेस के ये शब्द सुनकर दोनों ही एक्टर्स को काफी ठेस पहुंची थी और शायद यही वजह थी कि दोनों सालों तक उनके इन शब्दों को भूल नहीं पाए. हालांकि, दोनों एक्टर्स की किस्मत ऐसी पलटी कि एक वक्त पर शबाना आजमी ने जिन उनका मजाक उड़ाया था, बाद में उन्हीं के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 

बता दें, नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी ‘मासूम, ‘स्पर्श, ‘मंडी’ और ‘निशांत’ जैसी क्लासिक कल्ट फिल्मों में साथ नजर आए थे, वहीं अगर ओम पुरी की बात करें तो उन्होंने शबाना आजमी के साथ फिल्म ‘अर्थ’ में काम किया था.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Shabana Azmi

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj