Entertainment
2 मिनट के रोल में बस मार खाता रहा था ये एक्टर, कई साल बाद बॉलीवुड में चमकी किस्मत | Nawazuddin Siddiqui role in film sarfarosh gangs of wasseypur Raman Raghav entertainment news

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म ‘सरफरोश’ में किया काम
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में आमिर खान स्टारर ‘सरफरोश’ में भी काम किया था। इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था। वह फिल्म में कुछ 2 मिनट के रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक क्रिमिनल का किरदार निभाया था, जिसकी जमकर पिटाई होती है। फिल्म में वह लॉकअप में मार खाते दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें
आधी रात को Amitabh Bachchan ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, फिर महानायक हो गए ट्रोल
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
इन फिल्मों से मिला खूब फेम
अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक्टर ने मनोज बाजपेयी के किरदार सरदार खान के बेटे ‘फैजल’ का किरदार प्ले किया था। वहीं फिल्म ‘रमन राघव’ में रमन्ना नाम के साइको का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया था। बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दम पर ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है।