Uproar Over Vaccination Center In Sirsi – सिरसी में वैक्सीनेशन केंद्र पर हंगामा

सिरसी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला, 22 दिन बाद पहुंची थी वैक्सीन, भीड़ देख बंद किया वैक्सीनेशन, 3 घंटे बैठे रहे लोग, लाइनों में लगे बुजुर्ग, महिलाएं, ग्रामीणों का टूटा सब्र

जयपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन की बांट जोह रहे ग्रामीणों का आखिरकार सब्र टूट रहा है। सिरसी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने वैक्सीनेशन केंद्र पर शनिवार को हंगामा हो गया। जैसे ही वैक्सीन आने की लोगों को भनक लगी तो सुबह 7 बजे से केंद्र पर लंबी लाइनें लगने लग गई। लाइनों में लगे बुजुर्ग, महिलाओं को भी लाइनों में घंटो तक खड़ा रहना पड़ा।
ग्रामीणों ने कहा कि सिरसी में 22 दिन बाद वैक्सीन पहुंची। हम जब भी आते हैं डॉक्टर कहते हैं कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। कभी कहते हैं कि वैक्सीन खत्म हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर चहेतों, परिचितों व मिलने वालों के पहले लगाते हैं। वैक्सीन केंद्र में न तो ये लिखा जाता है कि कितने डोज आए और न ही ये बताया जाता है कि कौनसी डोज आई है।
500 टीके आए थे, सुबह से पहुंचे लोग
सिरसी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि आरोप लगाना निराधार है। तीन सप्ताह बाद शनिवार को केंद्र पर पांच सौ टीके आए थे। दोनों डोज के सेक्शन होने से भीड़ बढ़ गई। सुबह से टीके लगाए जा रहे थे। हंगामे के कारण बंद करना पड़ा। सोमवार को पुलिस प्रशासन के बीच दोबारा लगाया जाएगा।
जाली तोड़कर घुसे ग्रामीण
इसी मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के मेनगेट से जबरन घुस गए। इसके बाद पास ही स्कूल के खेल मैदान में तरफ लगी लंबी कतारों में लगे लोग जाली को तोड़कर केंद्र में घुस गए, जिससे हंगामा मच गया। जिससे वैक्सीनेशन में हड़कम्प मच गया। भीड़ को देखकर डॉक्टरों को वैक्सीनशन बंद करना पड़ा। सूचना पर पहुंची बिंदायका चौकी पुलिस व भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वैक्सीन बंद होने के तीन घंटे बाद तक ग्रामीण केंद्र में बैठे रहे। आखिरकार उन्हें केन्द्र से मायूस लौटना पड़ा।