Entertainment
2 सुपरस्टार का 1 ही एक्ट्रेस पर आया दिल, जिगरी दोस्ती में आ गई दरार, हीरोइन ने ऑनस्क्रीन बेटे से कर ली शादी

02

दिलीप कुमार शुरू में मधुबाला के प्यार में थे, फिर कुछ और एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा. उनकी जिंदगी में फिर सायरा बानो आईं, जिनसे उन्होंने शादी कर ली. कहते हैं कि दिलीप कुमार को एक्ट्रेस नरगिस से भी प्यार था, लेकिन एक्ट्रेस की उनसे न खास दोस्ती थी और न ही वे उन्हें बहुत पसंद करती थीं. वे एकतरफा रिश्ता था, लेकिन इससे सायरा बानो के साथ उनके रिश्ते पर असर पड़ा. राज कपूर के साथ उनकी दोस्ती भी मुश्किल में आ गई थी. (फोटो साभार: Instagram@sairabanu)