खाटूश्याम नगरी में जल्द दौड़ती दिखेंगी ट्रेनें, बनेगा रेलवे स्टेशन, बिछेगा 17.49 किलोमीटर रेलवे ट्रैक

Last Updated:April 17, 2025, 10:13 IST
Khatu Shyam Railway Station: खाटूश्याम मंदिर में सालभर में लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में इन भक्तों की सुविधा के लिए जल्द रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिससे ये लोग आराम से खाटूश्याम मंदिर आ सकें.
खाटू श्याम नगरी में रेलवे स्टेशन.
हाइलाइट्स
खाटूश्याम में बनेगा नया रेलवे स्टेशन.प्रोजेक्ट पर 254 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
सीकर: बाबा श्याम के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक खाटूश्यामजी मंदिर में जल्द श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे. इसके लिए यहां आपको छुक-छुक करती ट्रेन दौड़ती दिखेगी. रींगस से खाटूश्याम जी तक 17.49 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने का काम रेल मंत्रालय शुरू करेगा. खाटूश्याम में रेल सुविधा मिलने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की राहें काफी आसान होगी. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक और खाटूश्यामजी में रेलवे स्टेशन बनाने के प्रोजेक्ट में 254 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इस बजट में बनेगा रेलवे स्टेशनराजस्थान सरकार ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर खाटूश्यामजी कॉरिडोर विकसित करने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट दिया है. वहीं केंद्र सरकार ने भी यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए स्वदेश योजना के तहत हाल ही 87 करोड़ रुपये का बजट दिया है. इस बजट से खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित होंगी.
दुल्हन बनाने को तैयार…सास संग लौटे दामाद ने शादी के लिए रखी शर्त, पत्नी बोली- कोई लांछन लगाएगा…
कैसा होगा ?पर्यटन विभाग से जुडे़ लोगों का कहना है कि खाटूश्याम रेलवे स्टेशन को यहां के प्रसिद्ध मंदिर की तर्ज पर ही बनाया जाएगा. खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन पर ही खाटूश्यामजी मंदिर की छटा दिखेगी. साथ ही देश-विदेश से खाटूश्याम रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं भी दी जाएंगी.
आने वाली हैं उपमुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 23 अप्रैल को खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचेगी. जहां वे स्थानीय प्रशासन के साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों के साथ खाटूश्यामजी मंदिर, कॉरिडोर, प्रस्तावित नए रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशन से जुडे़ प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा करेंगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 17, 2025, 10:13 IST
homerajasthan
खाटूश्याम नगरी में जल्द दौड़ती दिखेंगी ट्रेनें, बनेगा रेलवे स्टेशन