2 दोस्तों ने बेटों की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, लोग देखते ही हो गए हैरान, शादी में एक साथ पहुंचे हिंदू-मुस्लिम

Last Updated:April 25, 2025, 11:41 IST
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, दोस्ती है. कोटा के दो दोस्तों ने अपने बेटों की शादी की. इस शादी में खास बात यह थी कि अब्दुल रऊफ अंसारी के बेटे यूनुस परवेज अंसारी का निकाह पढ़ा गया, वहीं, विश्वजीत चक्रवर्ती के बेटे …और पढ़ेंX
कोटा एजुकेशन सिटी में एक अनोखी शादी देखने को मिली, धर्म अलग पर शादी एक जगह
हाइलाइट्स
कोटा में 40 साल की दोस्ती की मिसाल बनी शादी.अब्दुल रऊफ और विश्वजीत ने बेटों की शादी साथ की.शादी का कार्ड और रिसेप्शन भी एक साथ हुआ.
कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में दो दोस्तों की 40 साल की दोस्ती और फिर उनके बेटों की शादी देश दुनिया में मिसाल बन गई है. कोटा के रहने वाले अब्दुल रउफ अंसारी और विश्वजीत चक्रवर्ती ने अपने बेटों की एक साथ शादी की. उन्होंने शादी का कार्ड भी एक ही छपवाया और दोनों की शादी होने पर एक ही स्टेज पर रिसेप्शन किया. एक ही पंडाल में खाना हुआ. दोनों के मेहमान भी एक साथ थे. यहां कोई मजहब की दीवारें आड़े नहीं आई. सबके दिल शादी की खुशियों से भरे हुए थे. मेहमान दोनों बेटों के नवविवाहित जोड़ों को शादी की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे थे.
40 साल से चली आ रही अब्दुल रऊफ और विश्वजीत की दोस्ती का यह सिलसिला बेटे यूनुस और सौरभ संभाले रखे हुए हैं. जब इन दोनों के बेटों की शादी की बात आई तो तय किया कि क्यों न उनकी शादी एक साथ की जाए. 17 अप्रैल को यूनुस का फरहीन अंसारी के साथ निकाह हुआ. ऐसे में जब यूनुस की बारात और निकाह का कार्यक्रम हुआ तो मेहमानों को संभालने से लेकर उनके स्वागत की जिम्मेदारी विश्वजीत रॉय और उनके परिवार ने निभाई.
पहली बार देखी ऐसी शादीवहीं, जब सौरभ घोड़ी चढ़कर बारात के लिए रवाना हुआ तो सारी जिम्मेदारी रऊफ और उनके परिवारजनों ने निभाई. इन शादियों में शरीक होने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी शादी पहली बार देखी. शादी का कार्ड आने के साथ ही इसमें जाने और कार्यक्रम देखने के लिए काफी उत्सुकता थी. अब जब कार्यक्रमों में शामिल हुए तो ये अनोखी शादी देखने को मिली जो हमेशा याद रहेगी.
Location :
Kota,Kota,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 11:41 IST
homerajasthan
2 दोस्तों ने अपने बेटों की शादी में छपवाया ऐसा कार्ड, देखते ही हो जाएंगे हैरान