2 more new Vande Bharat trains will run in Rajasthan in the month of November
अंकित राजपूत/जयपुर. भारतीय रेलवे राजस्थान में ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. चाहे वह सामान्य ट्रेन हो या फिर टूरिस्ट या धार्मिक स्थलों की ट्रेन, राजस्थान में ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो रही है. अब भारतीय रेलवे ने नवंबर महीने से 2 और वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू करने की घोषणा की है, जो यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. यह कदम राजस्थान के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी और उनकी यात्रा को और भी सुगम बनाएगा.
आपको बता दें कि जल्द ही राजस्थान से 2 और नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू होंगी, पहली ट्रेन जोधपुर-दिल्ली वाया जयपुर, दूसरी बीकानेर-दिल्ली वाया चूरू चलेगी. जोधपुर दिल्ली के बीच वाया जयपुर वंदे भारत शुरू होने से ये जयपुर से गुजरने वाली तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी. अभी राजस्थान में पहले से ही जयपुर-उदयपुर-जयपुर, अजमेर-दिल्ली-अजमेर वाया जयपुर, भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी, उदयपुर-आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही है. अब नवंबर महीने से राजस्थान में दो और वंदे भारत पटरी पर दौड़ेगी, जिससे राजस्थान में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या कुल 5 हो जाएगी.
पश्चिमी राजस्थान में दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेनआपको बता दें बीकानेर के लिए वंदे भारत को दिल्ली से शुरू किया जाएगा, यानी वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन दिल्ली से बीकानेर के लिए किया जाना संभावित है, साथ ही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा-वाराणसी, टाटा-पटना सहित 5 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, और फिर नवम्बर माह में राजस्थान को 2 नई वंदे भारत की सौगात मिलेगी. आपको बता दें देश में अभी 55 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. वहीं, दिसंबर तक वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वेरिएंट दौड़ने लगेंगी. राजस्थानी जयपुर भी लगातार अपने टेन संचालन और यात्री सुविधाएं के लिए एनसएससी-1 का दर्जा हासिल करने वाला जयपुर राजस्थान का पहला स्टेशन बन गया है, देशभर में 28 रेलवे स्टेशन सबसे अधिक आय और यात्रीभार वाले माने गए हैं, जिन्हें टॉप कैटेगरी के एनएसजी-1 में जयपुर भी शामिल हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 11:42 IST