1 म्यान में 2 तलवार! बिहार में EVM पर अंगुली उठाने वाली कांग्रेस एक बार अंता उपचुनाव का परिणाम देख ले…

Last Updated:November 14, 2025, 17:33 IST
Bihar Election Result And EVM : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की चली आंधी ने महागठबंधन तिनके की तरह उड़ गया है. एनडीए की प्रचंड जीत से बौखलाई कांग्रेस ने फिर से ईवीएम पर तोप से गोले दागने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस नेताओं का कहना है ईवीएम पर शंका जस की तस है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राजस्थान में अंता उपचुनाव में हुई जीत को भजनलाल सरकार के खिलाफ मिला जनादेश बता रही है.
कांग्रेस नेताओं ने बिहार हार का ठीकरा फिर से EVM पर फोड़ना शुरू कर दिया है.
जयपुर. बीते करीब एक साल से देशभर में चर्चा का विषय बने बिहार चुनाव का नतीजा आ गया है. नतीजे बेहद चौंकाने वाले आए हैं. एडीए की आंधी में महागठबंधन की राजद की लालटेन बुझ गई और कांग्रेस का हाथ झुलस गया. महागठबंधन का ‘वोट चोरी’ का मुद्दा हवा हो गया. सबकुछ लुटने के बाद कांग्रेस समेत उसकी सहयोगी पार्टियां फिर ईवीएम पर पिल पड़ी. एनडीए पर गुस्सा उतारने के साथ ही ईवीएम के जरिये गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए जाने लगे. लेकिन वहीं कांग्रेस राजस्थान के बारां जिले की अंता उपचुनाव में हुई खुद की जीत को सूबे की बीजेपी वाली भजनलाल सरकार के खिलाफ जनादेश करार दे रही है.
ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजिमी है कि भईया ‘एक म्यान में दो तलवारें’ कैसे रह सकती है? अगर ईवीएम में गड़बड़ है तो फिर अंता में भी गड़बड़ हुई है? अंता में अगर ईवीएम सही तो बिहार में वह कैसे गड़बड़ हो गई? चुनाव करवाने वाली मशीनरी एक है तो वह दो जगह दो तरह से कैसे काम कर सकती है? कांग्रेस बिहार में मातम मना रही है और अंता में जश्न. एक ही पार्टी में हो रही दुधारी बातें गले से उतरना थोड़ा नहीं बहुत मुश्किल है.
जो मेरा शक था वही हुआ। 62 लाख वोट कटे 20 लाख वोट जुड़े उसमें से 5 लाख वोट बिना SIR फॉर्म भरे बड़ा दिए गए। अधिकांश वोट गरीबों के दलितों के अल्प संख्यक वर्ग के कटे। उस पर EVM पर तो शंका बनी हुई है। @INCIndia को अपने संघटन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आज का चुनाव मतदान केंद्र… https://t.co/6Y5FdQxkrI



