Entertainment
2005 में किया डेब्यू, 19 साल में दे डाली 46 फिल्में, OTT से मिला धांसू फेम, बन गईं ‘नेटफ्लिक्स फेवरट गर्ल’
01
नई दिल्ली. 38 साल की एक एक्ट्रेस, जिन्होंने रिजनल पर्दे के लिए काम किया. उन्हें तमिल, मराठी, मलयालम, तेलुगु, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों में देखा गया. हिंदी की भी फिल्मों में काम किया. 19 सालों में उन्होंने 46 फिल्में की, लेकिन फेम वो हासिल नहीं हुआ, जिसकी चाह उन्हें बचपन से थी. जब थिएटर्स पर ताला लग गया और लोगों के लिए मनोरंजन का साधन सिर्फ टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म रह गया. तब इस एक्ट्रेस ने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को जलवा दिखाया और अपनी कलाकारी के हुनर से नाम, शौहरत सब कुछ हासिल कर लिया.